राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर के सेंट एंसलम स्कूल की मान्यता रद्द...स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों से लगाई सहयोग की गुहार - jaipur news in hindi

जाके पैर न फटी बिवाई, वो क्या जाने पीर पराई...यह कहावत तो सभी ने सुनी होगी और ये कहावत सेंट एंसलम स्कूल पर बिल्कुल खरी उत्तर रही है. सरकार ने स्कूल की एक साल के लिए एनओसी वापस ले ली है, जिसके बाद स्कूल प्रशासन को अब अचानक अभिभावकों की याद आ गई जिसमें बाद स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों से सहयोग देने की अपील की हैं.

जयपुर के सेंट एंसलम स्कूल की मान्यता रद्द

By

Published : Jun 6, 2019, 5:09 PM IST

जयपुर. सरकार ने जयपुर के सेंट एंसलम स्कूल की एनओसी एक साल के लिए वापस ले ली है. आपको बता दे कि कुछ समय पहले ही अभिभावकों ने इसी स्कूल में फीस बढ़ोतरी को लेकर विरोध किया था लेकिन उस वक्त इसी स्कूल प्रशासन ने पेरेंट्स से मिलने से इंकार कर दिया था.

अब जब सरकार ने स्कूल की मान्यता वापस ले ली गयी है तो अभिभावकों के विरोध के डर से स्कूल प्रशासन ने स्कूल के नोटिस बोर्ड पर एक नोटिस चस्पा कर इन्ही अभिभावकों से शांति बरतने और सहयोग की गुहार की है. स्कूल प्रशासन ने एक नोटिस चस्पा कर कहा है कि मामले में स्कूल कानूनी सलाह ले रहा है. ऐसे में अभिभावक परेशान ना हो और इस मुश्किल घड़ी में उन्हें सहयोग करे.

जयपुर के सेंट एंसलम स्कूल की मान्यता रद्द

इसमें स्कूल पक्ष ने कहा हैं कि अभिभावकगण धैर्य रखे, स्कूल प्रशासन कानूनी मदद लेगा और जल्द ही कोई समाधान निकाला लिया जाएगा. गौरतलब है कि सरकार ने स्कूल की एक शिक्षिका से दुर्वव्यवहार के मामले में मानवाधिकारी आयोग के लिए प्रसंज्ञान पर एक साल के लिए मान्यता रद्द कर स्कूल की एनओसी वापस ले ली है. साथ ही सीबीएसई को भी एक सत्र के लिए संबद्धता समाप्त करने की सिफारिश की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details