राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वरिष्ठ अध्यापक पेपर आउट मामला : शेर सिंह से लेकर अरुण ने करवाया था पर्चा हल, SOG ने दबोचा

वरिष्ठ अध्यापक पेपर आउट मामले में एसओजी ने रविवार को एक और आरोपी को (Paper Leak in Rajasthan) पकड़ने में सफलता हासिल की है. शेर सिंह से पेपर लेकर अभ्यर्थियों को पर्चा हल करवाने वाले अरुण शर्मा को अब एसओजी ने दबोच लिया है.

SOG Arested Arun Sharma
शेर सिंह से लेकर अरुण ने करवाया था अभ्यर्थियों को पर्चा हल

By

Published : Apr 16, 2023, 10:47 PM IST

जयपुर. राजस्थान लोकसेवा आयोग की वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के पेपर आउट मामले में अब एसओजी कड़ियां जोड़ने में लगी है. इस मामले में भूपेंद्र सारण को पेपर देने वाले आरोपी शेर सिंह से पूछताछ के बाद कई अहम जानकारियां एसओजी के हाथ लगी हैं. इन्हीं जानकारियों के आधार पर एसओजी अब लगातार कार्रवाई कर रही है. अब एसओजी ने इस मामले से जुड़े एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के पेपर आउट होने के मामले में एसओजी ने अरुण शर्मा नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. अरुण शर्मा ने शेर सिंह उर्फ अनिल मीणा से परीक्षा का पेपर लिया था. इसके बाद उसने ही यह पर्चा अभ्यर्थियों को हल करवाया था. अरुण शर्मा सीकर जिले के श्रीमाधोपुर का निवासी है. पेपर आउट मामले में उसकी भूमिका की जानकारी एसओजी को शेर सिंह से पूछताछ में हाथ लगी है. इसके बाद यह कार्रवाई की गई. उनका कहना है कि अरुण शर्मा से पूछताछ और अनुसंधान किया जा रहा है.

पढ़ें :RPSC Paper leak case: आरोपी शेर सिंह मीणा का 11 दिन का रिमांड, अब उगलेगा पेपर लीक की कहानी

प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि उसने अभ्यर्थियों को जयपुर में पेपर हल करवाया था. बता दें कि वरिष्ठ अध्यापक पेपर आउट मामले के आरोपी अनिल मीणा उर्फ शेर सिंह को एसओजी ने 2 अप्रैल को ओडिशा से पकड़ा था. वह वहां मजदूरी कर रहा था. उसकी गिरफ्तारी के बाद एसओजी उससे लगातार पूछताछ कर रही है. उससे पूछताछ में कई अहम खुलासे हो रहे हैं, जिनके आधार पर एसओजी लगातार कार्रवाई भी कर रही है. शेर सिंह पर 100000 रुपये का इनाम था.

गर्लफ्रेंड के घर में गाड़े रुपये भी किए बरामद : शेर सिंह से पूछताछ में पेपर आउट मामले में उनका साथ देने वाले अन्य लोगों के साथ ही नकदी को लेकर भी खास जानकारी एसओजी के हाथ लगी थी. इसी जानकारी के आधार पर एसओजी ने झुंझुनूं जिले में कार्रवाई करते हुए शेर सिंह की गर्लफ्रेंड अनीता मीणा के घर से 19.50 लाख रुपये बरामद किए हैं. यह रकम मटके में रखकर जमीन में गाड़ दी गई थी, जिसे एसओजी ने जब्त कर लिया है.

चलती बस में हल किया जा रहा था पेपर : 24 दिसंबर को हुई वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा का पेपर उदयपुर जिले में बेकरिया थाना इलाके में एक बस में हल करवाया जा रहा था. पुलिस ने बस को रुकवाकर तलाशी ली तो मामले का पर्दाफाश हुआ था. यह जानकारी सामने आने के बाद ही राजस्थान लोकसेवा आयोग ने पेपर आउट माना था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details