जोधपुर.AIIMS में कार्डियोलॉजी विभाग की ओर से आयोजित 2 दिवसीय कार्डियोलॉजी सेमिनार का रविवार को समापन हुआ. सेमिनार में देश विदेश से आए चिकित्सकों ने हिस्सा लिया. 2 दिवसीय सेमिनार में देश विदेश से आए चिकित्सकों ने चिकित्सा सुविधाओं में बेहतरी की दिशा में नर्सिंग स्टाफ को भी प्रशिक्षित कर इलाज की नवीन तकनीकी एवं संसाधनों पर भी मंथन किया. साथ ही इको क्विज का आयोजन भी किया गया. साथ ही हार्ट फेलियर के मरीजों की मॉनिटरिंग की गई.
डॉ. सेठ ने बताया कि दवाओं का सेवन नियमित नहीं करने से हार्ट फेलियर के मरीजों को बार-बार अस्पताल आकर एडमिट होना पड़ता था. जबकि सरकारी अस्पतालों में एक डॉक्टर को ही सैकड़ों मरीज देखने पड़ते हैं. इस कांसेप्ट के तहत प्रशिक्षित नर्सेज हार्ट फेलियर के मरीज देखेगी, इससे ना सिर्फ मरीज का बार-बार अस्पताल आना बंद होगा, बल्कि इलाज में लगने वाले खर्च में भी कमी आएगी. मरीज के पास नर्स के नंबर भी रहेंगे. जो किसी भी समय सहायता ले सकेगा.