राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: AIIMS में कार्डियोलॉजी विभाग की ओर से आयोजित 2 दिवसीय सेमिनार समाप्त - अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में कार्डियोलॉजी विभाग की ओर से आयोजित 2 दिवसीय कार्डियोलॉजी सेमिनार का रविवार को समापन हुआ. सेमिनार में देश विदेश से आए चिकित्सकों ने हिस्सा लिया.

Cardiology Department AIIMS, AIIMS में कार्डियोलॉजी विभाग
सेमिनार का हुआ समापन

By

Published : Jan 19, 2020, 7:34 PM IST

जोधपुर.AIIMS में कार्डियोलॉजी विभाग की ओर से आयोजित 2 दिवसीय कार्डियोलॉजी सेमिनार का रविवार को समापन हुआ. सेमिनार में देश विदेश से आए चिकित्सकों ने हिस्सा लिया. 2 दिवसीय सेमिनार में देश विदेश से आए चिकित्सकों ने चिकित्सा सुविधाओं में बेहतरी की दिशा में नर्सिंग स्टाफ को भी प्रशिक्षित कर इलाज की नवीन तकनीकी एवं संसाधनों पर भी मंथन किया. साथ ही इको क्विज का आयोजन भी किया गया. साथ ही हार्ट फेलियर के मरीजों की मॉनिटरिंग की गई.

जोधपुर: AIIMS में कार्डियोलॉजी विभाग की ओर से आयोजित 2 दिवसीय सेमिनार समाप्त

डॉ. सेठ ने बताया कि दवाओं का सेवन नियमित नहीं करने से हार्ट फेलियर के मरीजों को बार-बार अस्पताल आकर एडमिट होना पड़ता था. जबकि सरकारी अस्पतालों में एक डॉक्टर को ही सैकड़ों मरीज देखने पड़ते हैं. इस कांसेप्ट के तहत प्रशिक्षित नर्सेज हार्ट फेलियर के मरीज देखेगी, इससे ना सिर्फ मरीज का बार-बार अस्पताल आना बंद होगा, बल्कि इलाज में लगने वाले खर्च में भी कमी आएगी. मरीज के पास नर्स के नंबर भी रहेंगे. जो किसी भी समय सहायता ले सकेगा.

पढ़ें- जयपुरः शाहपुरा में खेल प्रतियोगिता का आयोजन, छात्राओं ने कबड्डी में दिखाय दमखम

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इन दिनों युवाओं में नशे की लत बढ़ रही है. 30 वर्ष की उम्र तक के युवाओं में नशा हार्ट फेलियर का बड़ा कारण बनता जा रहा है. इसका मुख्य कारण स्मोकिंग है. इसलिए इससे बचाव के लिए नियमित व्यायाम, योगा के साथ लाइफ स्टाइल में बदलाव एवं समस्त खानपान पर जोर देना आवश्यक है. युवा पीढ़ी को हार्ट फेलियर के खतरों से बचाने के लिए इस स्कूली स्तर से ही लाइफस्टाइल एवं हेल्थ को लेकर जागरूक करना होगा. इस सेमिनार में विभिन्न विभागों के फैकल्टी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details