जयपुर.देश के संविधान का पालन करना और रक्षा करना हर भारतीय का कर्तव्य है. इसकी मूल भावना इसके स्वरूप में ही निहित है. ये कहना है एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया राजदीप रस्तोगी का. संविधान दिवस पर राजस्थान यूनिवर्सिटी में हुई राष्ट्रीय संगोष्ठी में शिरकत करते हुए रस्तोगी ने ये बात (ASG Rajdeep Rastogi on constitution) कही. इस दौरान उन्होंने अपने छात्र जीवन के अनुभव को भी साझा किया.
राजस्थान विश्वविद्यालय में संविधान दिवस पर शनिवार को राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी 'संविधान की मूल संरचना एवं उद्देश्य' विषय पर हुई. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया राजदीप रस्तोगी रहे. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राजीव जैन ने की. इस दौरान राजदीप रस्तोगी ने सभी को संविधान के अनुपालना की शपथ दिलाई.
पढ़ें:राज्यपाल ने किया बृज विश्वविद्यालय में संविधान पार्क का लोकार्पण, महाराजा सूरजमल के शौर्य गाथाओं को किया याद
साथ ही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत का संविधान विश्व के अन्य देशों से सबसे बड़ा संविधान है. इसकी मूल भावना इसके स्वरूप में ही निहित है. देश का संविधान का पालन करना और रक्षा करना हर भारतीय का कर्तव्य है. इसी के साथ रस्तोगी ने अपने छात्र जीवन के बारे में बताते हुए स्टूडेंट्स को हमेशा अपने कर्तव्यों के पालन करने की बात कही. संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे डॉ गजेंद्र फोगाट संविधान के मूल अधिकारों और नीति निदेशक तत्वों की जानकारी देते हुए संविधान के निर्माण की प्रक्रिया की जानकारी दी.
पढ़ें:पौने दो करोड़ की लागत से तैयार होगी महाराजा सूरजमल की प्रतिमा, ऊंचाई 21 फुट, वजन 3500 किलो
इस दौरान कुलपति राजीव जैन ने सम्बोधन में राजस्थान विश्वविद्यालय में बनने वाले संविधान पार्क की जानकारी देते हुए स्टूडेंट्स से जीवन में संवैधानिक मूल्यों पर चलने की बात कही. कार्यक्रम में अतिथि के रूप में एडवोकेट भुवनेश शर्मा, अध्यक्ष, राजस्थान हाईकोर्ट रहे. इसके अलावा राजनीति विज्ञान विभाग की सहायक आचार्य डॉ सुमन मौर्च, डीएसडब्ल्यू डॉ नरेश मलिक, शोध छात्र प्रतिनिधि रामस्वरूप ओला मौजूद रहे.