जयपुर. सहायक कर्मचारी की संदिग्धावस्था में मौत से जुड़े मामले में सीबीआई जांच सहित अन्य मांगों को लेकर सामूहिक अवकाश पर चल रहे न्यायिक कर्मचारी गुरुवार से काम पर (Judicial employees back to work on Dec 15) लौटेंगे. राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ ने यह निर्णय सीजे पंकज मित्थल से वार्ता के बाद लिया. कर्मचारी बीते 18 नवंबर से सामूहिक अवकाश पर चल रहे थे.
गौरतलब है कि एनडीपीएस मामलों की विशेष कोर्ट में पदस्थापित कर्मचारी सुभाष मेहरा का जला हुआ शव 10 नवंबर को इसी कोर्ट के न्यायिक अधिकारी कृष्ण स्वरूप चलाना के घर की छत पर मिला था. न्यायिक कर्मचारी मामले की सीबीआई जांच, न्यायिक अफसर को एपीओ करने, मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपए मुआवजा सहित एक आश्रित को सरकारी नौकरी देने की मांग को लेकर बीते 18 नवंबर से सामूहिक अवकाश पर चल रहे हैं. वहीं गत दिनों पुलिस ने मृतक की बहन की शिकायत पर एनडीपीएस कोर्ट के जज कृष्ण स्वरूप चलाना के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था.
पढ़ें:न्यायिक कर्मचारियों ने दी चेतावनी, पूरे देश में होगा एक दिन का विरोध प्रदर्शन