मोहर्रम के दौरान पुलिस रहेगी मुस्तैद, ड्रोन से भी होगी निगरानी जयपुर. मोहर्रम पर शनिवार को राजधानी जयपुर में ताजिए निकाले जाएंगे. इस दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए जयपुर पुलिस ने मुस्तैदी के साथ तैयारी की है. इस दौरान सड़क पर सीसीटीवी कैमरों से अभय कमांड के जरिए और आसमान से ड्रोन कैमरों के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी. इसके साथ ही संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया जाएगा. वहीं, आज कत्ल की रात और कल शनिवार को ताजिए के जुलूस के दौरान यातायात डायवर्ट किया जाएगा.
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि ताजिए के जुलूस के दौरान जहां भी संवेदनशील पॉइंट्स हैं. वहां अतिरिक्त जाप्ता तैनात किया जाएगा. जिन क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. वहां अभय कमांड सेंटर के जरिए निगरानी की जाएगी. पूरे जुलूस के दौरान पूरे रूट पर निगरानी की व्यवस्था की गई है. इसके लिए ड्रोन कैमरों से भी हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी. इसके साथ ही हर पॉइंट पर सीनीयर अधिकारी बारीकी से नजर रखेंगे. ताकि कहीं पर भी किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हो.
पढ़ें:Special: राजधानी के ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी अब कंप्यूटर लगाएगा, एक महीने से ज्यादा नहीं रह पाएंगे एक जगह
बिना लाइसेंस ताजिए निकालने की अनुमति नहींःउन्होंने बताया कि जिनके पास लाइसेंस है. उन लाइसेंसी ताजियों को ही अनुमति दी गई है. इस बात को लेकर पहले से ही बहुत स्पष्ट कर दिया गया है. ऐसा कोई भी ताजिया जिसे पहले से परमिशन नहीं है. उसे शामिल नहीं होने दिया जाएगा. इसके लिए लगातार लोगों से बातचीत की जा रही है. इस दौरान डीजे पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी.
शुक्रवार रात और शनिवार को यह होंगे कार्यक्रमःशुक्रवार को कत्ल की रात के कारण शाम को ताजिए अपने-अपने स्थान से उठाए जाएंगे. जो ढोल-ताशे के साथ जुलूस के रूप में बड़ी चौपड़ पहुंचेंगे. इसके बाद सुबह वापस अपने तय स्थान पर पहुंचेंगे. जबकि शनिवार दोपहर को मोहर्रम पर ताजिए तय स्थानों से रवाना होकर जुलूस के रूप में बड़ी चौपड़ पर पहुचेंगे. जहां से हवामहल, चांदी की टकसाल, सुभाष चौक, जोरावर सिंह गेट, रामगढ़ मोड होते हुए कर्बला पहुंचेगे. इसके अलावा कुछ ताजिए शास्त्री नगर थाने के पास स्थित कर्बला में ठंडे किए जाएंगे.
पढ़ें:बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था को देख राज्यमंत्री ने रोकी कार, यातायात पुलिसकर्मियों को लगाई लताड़, कहा- मुफ्त की ले रहे हो तनख्वाह
यातायात के इस तरह से होंगे इंतजामः शुक्रवार रात 9 बजे से शनिवार को सुबह 5 बजे तक और शनिवार को दोपहर 12 बजे से रात 11 बजे तक संजय सर्किल, अजमेरी गेट, न्यू गेट, सांगानेरी गेट, घाटगेट, गलता गेट, रामगढ़ मोड से सभी प्रकार के वाहनों का परकोटे में प्रवेश निषेध रहेगा. सामान्य यातायात सामानांतर रूट पर डायवर्ट किया जाएगा. - शुक्रवार रात 9 बजे के बाद से शनिवार को ताजिए दफनाने तक रोड नंबर-14 वीकेआई, कालवाड़ पुलिया, सिरसी पुलिया, 200 फुट अजमेर रोड, न्यू सांगानेर मोड़, गोपालपुरा मोड़, ट्रांसपोर्ट नगर चौराहा, धोबीघाट, गलता गेट चौराहा और आमेर कुंडा से भारी वाहनों का शहर में प्रवेश निषेध रहेगा.
इस दौरान आमेर से सांगानेरी गेट, रामगंज चौपड़ से चांदपोल के बीच चलने वाली मिनी बस-सिटी बस एमआई रोड, अशोका मार्ग, घाटगेट, ट्रांसपोर्ट नगर, गलता गेट, धोबी घाट होकर चलेंगी. सांगानेर से छोटी चौपड़ की तरफ जाने वाली सिटी और मिनी बसें यादगार तक संचालित होंगी. रेलवे स्टेशन की तरफ से चांदपोल जाने वाली सिटी बसें-मिनी बसें वनस्थली मार्ग से संसारचंद्र रोड, एमआई रोड, घाटगेट, ट्रांसपोर्ट नगर से आमेर की तरफ जा सकेंगी.
पढ़ें:Special : राजधानी में एंट्री से एग्जिट तक हर गाड़ी पर 'तीसरी आंख', यातायात नियम तोड़ा तो मोबाइल पर आएगा चालान
धौलपुर में भी पुख्ता इंतजामः जिले भर में मोहर्रम को त्यौहार को देखते हुए पुलिस के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. पुलिस अधीक्षक ने पुलिस विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवाओं पर विशेष निगरानी रखी जाएगी. शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा. पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि जिले में मोहर्रम के त्यौहार को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने, प्रभावी निगरानी रखने एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी स्थानों पर पुलिस जाप्ता लगाया गया है.
550 पुलिसकर्मी रहेगें तैनात:इस दौरान जिले भर में लगभग 550 पुलिसकर्मी तैनात रहेगें. इस दौरान ड्रोन कैमरों एवं सादा वस्त्रों में तैनात पुलिसकर्मियों से असामाजिक तत्वों पर विशेष तौर पर भी निगरानी रखी जाएगी. मोहर्रम पर निकलने वाले ताजिया को लेकर पिछले दिनों थानों में सीएलजी सदस्यों के साथ बैठक कर क्षेत्र में शांति बनाये रखने और सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट न डालने के निर्देश भी दिए गए, साथ ही लोगों से अपील भी की है कि असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखे कोई भी अवांछित सूचना प्राप्त हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें.
सोशल मीडिया पर साइबर सेल की रहेगी नजरः पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया मोहर्रम के दौरान सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक, इंस्टाग्राम ट्विटर एवं व्हाट्सऐप ग्रुप पर साइबर सेल की टीम विशेष निगरानी रखेगी. उन्होंने बताया कि सांप्रदायिक सौहार्द एवं माहौल को खराब करने की पोस्ट अपलोड करने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती से कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा समाज में भाईचारा स्थापित करने के लिए सकारात्मक सोच के साथ युवा सहभागिता निभाएं.