जयपुर/सिरोही. राजस्थान के सिरोही जिले के शिवगंज थाना इलाके में रविवार दोपहर भारतीय वायुसेना का एक फाइटर प्लेन क्रैश हो गया. मिग-27 को एक पायलट उड़ा रहाथा.
प्रारंभिक तौर पर मिली जानकारी के मुताबिक मिग-27 ने जोधपुर से रूटीन मिशन के लिए उड़ान भरी थी. लेकिन तकनीकि खराबी के चलते दोपहर करीब 12.30 बजे के आसपास फाइटर प्लेन क्रैश होकर शिवगंज थाना इलाके के गोडाना बांध क्षेत्र में जाकर गिरा. हादसे की प्रारंभिक वजह तकनीकि खराबी ही बताई जा रही है.
क्रैश हुए मिग-27 प्लेन के पुर्जे यह पहला मौका नहीं है जब भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल फाइटर जेट क्रैश हुआ हो. इससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं. राजस्थान के ही पोकरण फायरिंग रेंज में मिग-27 क्रैश हुआ था. यह घटना ज्यादा दिन पुरानी नहीं है. बीते फरवरी की 12 तारीख को मिग-27 ने जैसलमेर से उड़ान भरी थी.
हादसा वायुशक्ति अभ्यास प्रदर्शन के दौरान हुआ था. तब मिग-27 का प्लेन खेतोलाई गांव के पास फील्ड फायरिंग रेंज में उड़ते वक्त जमीन पर आ गिरा. घटना 1998 में हुए परमाणु परीक्षण स्थल से एक किलोमीटर दूर हुआ था जो जिसे पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज के अंदर का इलाका कहा जाता है. हालांकि हादसे में पायलट को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ.
सिरोही में क्रैश हुए मिग-27 के हादसे का वीडियो आए दिन होने वाले हादसे वायुसेना के जांबाज पायलट के लिए खतरा बन चुके हैं. इससे पहले बीकानेर में भी 8 मार्च को राजस्थान के ही बीकानेर में मिग-21 बायसन दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. वहीं बीते फरवरी माह में ही भारतीय वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर भी जम्मू कश्मीर के बडगाम में भी क्रैश हो गया था. इस हादसे में 2 पायलट समेत 6 लोग मारे गए थे.
1980 में शामिल हुआ था मिग-27 वायुसेना के बेड़े में
मिग-27 फाइटर जेट सोवियत युग के विमान हैं. जिन्हें साल 1980 में भारतीय वायुसेना द्वारा अपने बेड़े में शामिल किया गया था. जब पाकिस्तान के साथ भारतीय सेना का 1999 के कारगिल युद्ध हुआ था तब भारतीय वायुसेना ने इन्हीं मिग विमानों की मदद से युद्द लड़ा था और पाकिस्तान को धूल चटाई थी. हालांकि तकनीक के हिसाब से अब ये विमान काफी पुराने हो चुके हैं यही वजह है कि लगातार मिग-27 विमान के क्रैश होने की खबरें आती रहती हैं.