राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

8 दिन में ईसी की दूसरी बैठक, 28 में से 26 प्रस्तावों पर लगी मुहर - EC

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी के निधन पर 2 मिनट का मौन रखने के साथ आज कार्यकारिणी सदस्य की दूसरी बैठक शुरू हुई. जिसमें कुल 28 प्रस्ताव रखें गए. जिन पर चर्चा करने के बाद 26 प्रस्तावों पर मुहर लगाई .

8 दिन में ईसी की दूसरी बैठक

By

Published : Jun 26, 2019, 3:23 AM IST

जयपुर . निगम में मंगलवार को 8 दिन में दूसरी बार मेयर विष्णु लाटा की अध्यक्षता में कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई. इस बैठक में कुल 28 प्रस्ताव रखें गए. जिन पर चर्चा करने के बाद 26 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई. इसमें शहर की बदहाल सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के लिए 3 फेस में से 1 फेस का काम निगम की ओर से किया जाना है.

8 दिन में ईसी की दूसरी बैठक

हिंगोनिया गौशाला में 10 करोड़ रुपए स्वीकृत करना शामिल है. इसके अलावा बिगड़ी सफाई व्यवस्था का जिम्मेदार मानते हुए उपायुक्त कविता चौधरी को भी एपीओ करने के निर्देश दिए गए. वहीं बैठक में 18 मूल प्रस्तावों में से 17 पर मुहर लगा दी गई. इसके अलावा 10 अन्य प्रस्तावों पर चर्चा कर 9 को पारित किया गया.

इसमें बीवीजी के तीन फेस के काम में से पहले फेस का काम निगम की ओर से किए जाने का प्रस्ताव पारित हुआ. अब 1 जुलाई से पहले फेस के 25 वार्डों का डोर टू डोर कचरा संग्रहण का काम खुद निगम की ओर से किया जाएगा. इसके अलावा हिंगोनिया गौशाला की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए 10 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए. इस राशि से गौवंश के लिए शेड, चारा, गोदाम और बोरिंग की व्यवस्था की जाएगी.

बैठक में 2 हजार नए डेयरी बूथ, 100 हिमाचल ज्यूस बूथ, डेयरी बूथ को गुलाबी रंग से रंगने और 2004 के बाद लगे कर्मचारियों को मेडिक्लेम पॉलिसी का लाभ देने का फैसला भी लिया गया. वहीं बीते दिनों पार्क के गड्ढे में गिरने से हुई फैजान की मौत मामले में परिजनों को एक लाख की आर्थिक सहायता, और पार्क का नाम फैजान के नाम पर रखने के निर्देश दिए गए.

वहीं शहर की बिगड़ी हुई सफाई व्यवस्था का जिम्मेदार मानते हुए. स्वास्थ्य शाखा उपायुक्त कविता चौधरी को एपीओ करने के भी निर्देश दिए.बैठक में कर्मचारियों की पदोन्नति, मृतक आश्रित अनुकंपा नियुक्ति, रोकी गई वेतन वृद्धि की बहाली जैसे प्रस्ताव भी पारित हुए. साथ ही कर्मचारियों से जुड़े 18 प्रकरणों में से 17 का निपटारा किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details