जयपुर.भाजपा प्रत्याशियों की दूसरी सूची शनिवार को जारी हो सकती है. शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 79 नामों पर सहमति बन गई है. पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई सीईसी की बैठक में 105 नाम रखे गए थे, जिसमें से 79 नामों पर आम सहमति बनी है. दरअसल, भाजपा प्रत्याशियों की दूसरी सूची को लेकर शुक्रवार को राजधानी दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति की अहम बैठक हुई, जिसमें 79 नामों पर आम सहमति बन गई है. ऐसे में उम्मीद है कि शनिवार को दूसरी सूची जारी कर दी जाएगी.
बैठक में शामिल रहे ये नेता :इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल, कैलाश चौधरी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, सह प्रभारी विजया राहटकर, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया, संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर, चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी, कुलदीप विश्नोई सहित पार्टी के अन्य नेता मौजूद रहे. इस बैठक में राजस्थान के अलावा मध्यप्रदेश और छत्तसीगढ़ के उम्मीदवारों के नामों पर भी चर्चा हुई.