जयपुर. फर्जी डिग्री रैकेट में जयपुर से मंगलवार को गिरफ्तार किए गए 6 आरोपियों से लगातार पूछताछ (Jaipur Police Fake degree Marksheet Gang Arrest) की जा रही है. पुलिस द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने वाले गिरोह के सरगना भूपेंद्र सारण की पत्नी और प्रेमिका से अलग-अलग पहलुओं को लेकर पूछताछ कर रही है. गिरफ्त में आए आरोपियों से भूपेंद्र सारण की अवैध गतिविधियों को लेकर पूछताछ हो रही है. साथ ही आरोपियों से ये भी जानने की कोशिश की जा रही है कि वह भूपेंद्र सारण की द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती पेपर लीक करने की गतिविधियों से अवगत थे या नहीं.
सरगना की पत्नी-प्रेमिका समेत 6 लोगों से पूछताछ: एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा ने बताया कि जयपुर शहर में भूपेंद्र सारण के एक रिश्तेदार के नाम से भी संपत्ति पायी गया है. पुलिस सिलसिले में पड़ताल कर रही है. गौरतलब है कि मंगलवार रात जयपुर पुलिस ने करणी विहार और मानसरोवर थाना क्षेत्र में दबिश देकर 3 महिलाओं समेत 6 लोगों को देश के कई विश्वविद्यालयों की फर्जी डिग्री और मार्कशीट के साथ गिरफ्तार किया था. द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती पेपर लीक मामले के सरगना भूपेंद्र सारण की पत्नी एलची सारण और प्रेमिका प्रियंका बिश्नोई समेत 6 लोगों को 4 दर्जन से अधिक फर्जी डिग्रियों और मार्कशीट के साथ पकड़ा गया था.
दोनों मामलों के बीच की कड़ी तलाश रही पुलिस: जयपुर पुलिस अब फर्जी डिग्री प्रकरण और द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती पेपर लीक मामले के बीच की कड़ी को तलाशने में जुट गई है. इसके लिए पुलिस जयपुर से गिरफ्तार किए गए 6 आरोपी और उदयपुर से गिरफ्तार किए गए पेपर लीक करने वाली गैंग के सदस्यों के मोबाइल नंबरों की जांच करेगी. अगर दोनों मामलों के बीच में कोई लिंक निकलता है तो फिर जयपुर से गिरफ्तार किए गए आरोपियों को पेपर लीक प्रकरण में भी संलिप्त माना जाएगा. जिसके आधार पर आरोपियों के खिलाफ पेपर लीक करने के मामले में भी केस दर्ज किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:RPSC News: सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा 2021 का परिणाम जारी, 207 अभ्यर्थी मुख्य सूची में सफल घोषित