राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: चाकसू में शहीद गिर्राज यादव की द्वितीय पुण्यतिथि मनाई गई - Chaksu News

चाकसू में शहीद गिर्राज यादव की द्वितीय पुण्यतिथि मंगलवार को मनाई गई. इस अवसर पर अतिथियों ने शहिद के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

Chaksu News,  Martyr Girraj Yadav death anniversary
शहीद गिर्राज यादव की द्वितीय पुण्यतिथि मनाई गई

By

Published : Apr 6, 2021, 9:30 PM IST

चाकसू (जयपुर). शहीद गिर्राज यादव की द्वितीय पुण्यतिथि पर मंगलवार को कस्बे के गणेशपुरी बगीची में पुष्पांजलि सभा आयोजित की गई. जिसमें शहीद के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया. इस दौरान प्राचीन सिद्धपीठ गणेशपुरी धाम के पीठाधीश्वर महंत राजेंद्रपुरी महाराज, समाजसेवी शिवप्रताप हरसाना सहित शहीद के परिजन आदि मौजूद रहें. पुण्यतिथि पर लोगों ने गौशाला में गोवंश को हरा चारा डालकर सेवाकार्य भी किया.

पढ़ें-कई अधिकारी और कर्मचारी हैं सलाखों के पीछे, अब बैंक प्रबंधक और कैशियर रिश्वत लेते गिरफ्तार

बता दें, दो साल पहले शहीद गिर्राज यादव की बैरकपुर में कार्यरत होने के दौरान मृत्यु हो गई थी. इस मौके पर समाजसेवी शिवप्रताप हरसाना ने गिर्राज यादव को शहीद का दर्जा देने, उनकी स्मृति में चाकसू में पार्क का नाम और प्रतिभा स्थापित करवाने की विधायक एवं स्थानीय प्रशासन से मांग की. जिससे शहीदों की शहादत हमेशा लोगों के दिलों में बने रहे. साथ ही देश के प्रति प्राण निछावर करने की प्ररेणा भी बनी रहे.

चाकसू में BJP स्थापना दिवस पर 'परिंडे बांधों अभियान' की हुई शुरुआत

भारतीय जनता पार्टी के 41वां स्थापना दिवस के अवसर पर चाकसू में मंगलवार को 'परिंडे बांधों अभियान' की शुरुआत हुई. बीजेपी नेता एवं राज्य SC आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष विकेश खोलिया के नेतृत्व में अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान के दौरान कस्बे स्थित गणेशपुरी बगीची, नीलकंठ बालाजी मंदिर, चम्पेश्वर मन्दिर परिसर सहित विभिन्न स्थानों पर परिंडे बान्धे गए. इस मौके पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रकाश मुखर्जी के चित्र पर भी पुष्पांजलि अर्पित की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details