जयपुर.राजधानी के आमेर में एसडीआरएफ ने स्कूली बच्चों को आपदा के समय बचाव करने के गुर सिखाए. आमेर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बच्चों को लाइव डेमो के जरिए बताया गया कि किस तरह से भूकंप या बाढ़ जैसी आपदाओं से कैसे बचाव किया जाना चाहिए. साथ ही रोड एक्सीडेंट के समय घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देने के बारे में भी जानकारी दी.
एसडीआरएफ कमांडेंट तेजराज सिंह के निर्देशन में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत स्कूली बच्चों को लाइव डेमो के माध्यम से जागरूक किया गया. राज्य आपदा प्रबंधन राजस्थान की टीम ने आपदा के समय किस प्रकार से निपटा जा सके, विभिन्न प्रकार के करतब दिखाकर बच्चों को बचाव की जानकारी दी.