राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एसडीआरएफ ने लाइव डेमो के जरिए स्कूली बच्चों को सिखाए आपात स्थिति से निपटने के गुर

राजधानी के आमेर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के बच्चों को आपदा के समय बचाव के गुर सिखाए गए. एसडीआरएफ की ओर से विद्यार्थियों को भूकंप और बाढ़ के समय बचने के तरीके बताए गए. साथ ही सड़क दुर्घटना के समय घायल को प्राथमिक उपचार देने के बार में भी बताया.

disaster prevention, जयपुर न्यूज

By

Published : Nov 4, 2019, 11:28 PM IST

जयपुर.राजधानी के आमेर में एसडीआरएफ ने स्कूली बच्चों को आपदा के समय बचाव करने के गुर सिखाए. आमेर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बच्चों को लाइव डेमो के जरिए बताया गया कि किस तरह से भूकंप या बाढ़ जैसी आपदाओं से कैसे बचाव किया जाना चाहिए. साथ ही रोड एक्सीडेंट के समय घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देने के बारे में भी जानकारी दी.

स्कूली बच्चों को सिखाए आपदा से निपटने के गुर

एसडीआरएफ कमांडेंट तेजराज सिंह के निर्देशन में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत स्कूली बच्चों को लाइव डेमो के माध्यम से जागरूक किया गया. राज्य आपदा प्रबंधन राजस्थान की टीम ने आपदा के समय किस प्रकार से निपटा जा सके, विभिन्न प्रकार के करतब दिखाकर बच्चों को बचाव की जानकारी दी.

पढ़ें- जोधपुर में डेंगू का कहर: अब तक 4 की मौत, स्वास्थ्य विभाग डेंगू का 'कार्ड टेस्ट' नहीं मानता इसलिए 1 भी मौत दर्ज नहीं की

सड़क दुर्घटना हो तो प्राथमिक उपचार करके अस्पताल तक पहुंचाने के तरीकों की भी डेमो के माध्यम से जानकारी दी गई. एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि स्कूलों में एसडीआरएफ की टीम के माध्यम से आपात स्थिति के डेमो प्रदर्शित किये जा रहे हैं. भविष्य में होने वाली आपदा घटनाओं से बचने के विद्यार्थियों को सिखाए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details