जयपुर. अवैध हथियार रखने के शक में पुलिस एक बदमाश का पीछा करते हुए पूछताछ करने उसके घर पहुंची तो परिजन पुलिस से उलझ पड़े. वहां महिलाएं भी हाथ में चाकू लेकर पुलिस के सामने आ गई. जबकि घर के लोगों ने डंडे और लाठियां दिखाकर पुलिस को डराने का प्रयास किया. इस घटना को लेकर करधनी थाने के हेड कांस्टेबल ने झोटवाड़ा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है.
झोटवाड़ा थानाधिकारी घनश्याम सिंह के अनुसार, करधनी थाने के हेड कांस्टेबल राजेश ने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. उन्होंने रिपोर्ट दी कि 16 अगस्त की उनकी चेतक पर ड्यूटी थी. सुबह करीब 8 बजे जयपुर पुलिस आयुक्तालय की सीएसटी से कॉल आया और उन्हें निवारू रोड स्थित श्रीरामपुरी कॉलोनी बुलाया. जहां सीएसटी के कांस्टेबल राजकुमार, राजेंद्र, विकास और अजय मिले. वहां पहुंचने पर पता चला कि सीएसटी श्रीरामपुरी में रहने वाले साहिल के पीछे लगी थी और उसके पास अवैध हथियार होने की पुख्ता जानकारी है. इस पर वे उसके घर पहुंचे.
पढ़ें:अलवर में भारत जोड़ो यात्रा में बीकानेर पुलिस से मारपीट का मुख्य आरोपी गिरफ्तार