राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

इस बार बुजुर्ग, दिव्यांग और आमजन बड़ी आसानी से दे सकेंगे वोट, ये युवा हैं मदद को तैयार - स्काउट गाइड

जयपुर में स्काउट गाइड के युवाओं ने स्वीप कार्यक्रम के तहत बुजुर्गों और दिव्यांगों की सहायता व मतदान को लेकर जागरुक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए.

बुजुर्ग, दिव्यांग और आमजन बड़ी आसानी से दे सकेंगे वोट

By

Published : Apr 7, 2019, 6:01 PM IST

जयपुर. राजधानी में लोकसभा चुनाव को लेकर हो रहे स्वीप कार्यक्रम के तहत रविवार को सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान स्काउट गाइड मुख्यालय पर स्काउटो को मतदान के बारे में जानकारी दी गई. ताकि वे जनता के बीच में जाकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक कर सकें.

जयपुर में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरुक करते हुए स्काउट गाइड के युवा

स्वीप कार्यक्रम के तहत स्काउट गाइड मंडल मुख्यालय बनी पार्क में नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. साथ ही स्काउटो ने स्लोगन और चित्र प्रतियोगिता में भी भाग लिया. स्काउट गाइड मंडल मुख्यालय बनीपार्क में कार्यक्रम के तहत स्काउटो को मतदान के लिए जागरूक किया गया. इस दौरान EVM VVPAT मशीन और मतदान प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी गई. ये स्काउट गाइड मतदान के दिन बूथों पर दिव्यांग, बुजुर्गों और अन्य लोगों की मदद करेंगे.

वहीं सिविल लाइंस की नोडल ऑफिसर अनीता मिश्रा ने बताया कि स्काउट गाइड मंडल मुख्यालय पर स्काउटो ने चुनाव पर आधारित गानों पर जमकर डांस किया. उनके लिए चित्र और स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले स्काउटो को सम्मानित भी किया गया. स्काउटो ने मतदान जागरूकता से संबंधित स्लोगन लिखे और चित्र बनाए.

इस मौके पर रामदेव सिंह गढ़वाल ने बताया कि सभी स्काउटो ने शत-प्रतिशत मतदान कराने की शपथ ली है. उन्होंने चित्र और नृत्य प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है. उन्होंने बताया कि मतदान के दिन बूथों पर स्काउट मौजूद रहेंगे और दिव्यांगों और बुजुर्गों की मतदान कराने में मदद करेंगे. दिव्यांगो को घर से लाने और ले जाने का काम भी ये स्काउट करेंगे.
स्काउट श्रवण कुमार ने कहा कि वह तीसरी बार वोट डालेगा. उसने कहा कि यह लोकतंत्र का पर्व है और इसमें सभी लोगों को मतदान करना चाहिए. उसने कहा कि वे इस बार शत-प्रतिशत मतदान कराने का संकल्प लिए हैं और इसके लिए वे पूरा प्रयास करेंगे ताकि लोग बढ़-चढ़कर अपना वोट करें.

उन्होंने कहा कि सभी स्काउट मतदान के दिन 6 मई को बूथों पर मौजूद रहेंगे और आने वाले दिव्यांगों और बुजुर्गों की मदद करेंगे. इसके अलावा जिस किसी को भी मदद की जरूरत होगी, उसकी भी मदद की जाएगी. बुजुर्गों और दिव्यांगों को घर से लाने और ले जाने की जिम्मेदारी भी स्काउटो के ऊपर ही रहेगी. इस दौरान नोडल ऑफीसर अनीता मिश्रा, सहायक स्वीप प्रभारी विनोद शर्मा स्काउट गाइड रामदेव सिंह गढ़वाल सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details