कोटपूतली/जयपुर. स्काउट गाइड और स्थानीय संघ पावटा के तत्वावधान में सीबीईओ मुरलीधर यादव के निर्देशानुसार मंगलवार को युवा दिवस के उपलक्ष्य में साइकिल रैली का आयोजन किया गया. सचिव रामबीर यादव ने बताया कि स्काउट के बालकों की ओर से कोविड-19 के बचाव, फिट इंडिया मूवमेंट और युवा दिवस के स्लोगन लिखी तख्तियां के साथ ग्राम बेरी बांध से साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर प्रधानाध्यापक कैलाश चंद रामशरण बीड़ी दयाराम गुर्जर ने रवाना किया. स्काउट बालकों का स्वागत तिलक लगाकर विद्यालय की अध्यापिका मुन्नी देवी एवं अनुराधा पवार की ओर से किया गया.
पढ़ें-जयपुर: मकर संक्रांति पर पतंगबाजी से घायल होने वाली पक्षियों के उपचार के लिए लगेंगे शिविर