राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार प्रदेश में 31 जुलाई तक बंद रहेंगे सभी स्कूल - unlock 2 guideline

केंद्र सरकार ने अनलॉक- 2 के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है. जिसके तहत प्रदेश के सभी स्कूल विद्यार्थियों के लिए 31 जुलाई तक बंद रहेंगे.

jaipur news rajsthan news unlock 2 guideline new guideline for schools
31 जुलाई तक बंद रहेंगे प्रदेश के सभी स्कूल

By

Published : Jul 1, 2020, 1:41 AM IST

जयपुर.केंद्र सरकार ने अनलॉक 2 के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है, जिसका पालन करते हुए राज्य सरकार ने 31 जुलाई तक विद्यार्थियों के लिए स्कूल बंद करने का निर्णय लिया है. लेकिन स्टाफ को बाकी कार्य दिवसों की तरह ही विद्यालय आकर संबंधित कामकाज करने होंगे. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

31 जुलाई तक बंद रहेंगे प्रदेश के सभी स्कूल

प्रदेश में 2019- 20 के लिए प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय लॉकडाउन के बाद 24 जून से विद्यालय स्टाफ के लिए खोले जा चुके हैं. शासकीय निर्देशों के अनुसरण में प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधीन संचालित सभी शिक्षण संस्थाओं के लिए निर्देश जारी किए गए हैं. 31 जुलाई तक स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए कक्षा शिक्षण संबंधी गतिविधियां बंद रहेगी. विद्यार्थियों के लिए स्वयं से संबंधित प्रवेश, टी सी और अंक तालिका प्राप्त करने जैसे आवश्यक कार्यों के अलावा विद्यालय में आवागमन बंद रहेगा. इस अवधि में विद्यालय के सभी कार्मिक विद्यालय संचालन समय के दौरान विद्यालय में उपस्थित रहेंगे और विद्यालय से संबंधित विभिन्न आवश्यक कार्य पूरे करेंगे.

यह भी पढ़ेंः118 सब-इंस्पेक्टर पदोन्नत होकर बने Inspector, PHQ से आदेश जारी

स्कूल स्टाफ कोविड-19 के कारण विद्यालय बंद रहने और ग्रीष्म अवकाश की अवधि के दौरान कक्षा 1 से 8 तक अध्ययनरत विद्यार्थियों का खाद्यान्न उनके अभिभावकों को वितरित करेंगे. साथ ही स्टॉक रजिस्टर का मिलान और संधारण करेंगे. इसके अलावा पर्यावरण शिक्षण का कार्य योजना निर्माण और मानसून को देखते हुए विद्यालय में पौधारोपण भी किया जाएगा. वहीं, विद्यालय स्टाफ इस दौरान आंगनबाड़ी से संपर्क कर कक्षा एक में प्रवेश योग्य विद्यार्थियों के नए प्रवेश और विगत वर्ष विभिन्न कक्षाओं में ड्रॉपआउट विद्यार्थियों का विद्यालय में पुनः नामांकन सुनिश्चित करेंगे. इसके लिए 1 से 15 जुलाई की अवधि के दौरान स्कूलों प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.जिसमें विद्यालय के सभी शिक्षक केचमेंट एरिया में विद्यालय प्रवेश योग्य सभी विद्यार्थियों का विद्यालय में आयु के अनुरूप प्रवेश सुनिश्चित करेंगे.

शाला दर्पण पोर्टल पर वंचित सूचनाओं की प्रविष्टि के लिए भी शिक्षकों को निर्देश दिए गए हैं. वहीं, इस दौरान ऑनलाइन और डिस्टेंस लर्निंग को प्रोत्साहित किया जाएगा. पूर्व में संचालित इस्माईल प्रोजेक्ट, शिक्षा वाणी, शिक्षा दर्शन और हवामहल कार्यक्रमों के अंतर्गत सभी प्रकार की ऑनलाइन शिक्षण गतिविधियां पहले की तरह संचालित रहेंगी. विद्यालय के सभी कर्मचारियों की सेवा पुस्तिकाओं का संधारण और लंबित सेवा संबंधी प्रकरणों के निस्तारण की कार्रवाई भी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details