जयपुर. राजधानी में कोरोना काल के कम होते प्रभाव और ग्रीष्मकालीन अवकाश की समाप्ति के बाद सोमवार से स्कूल अनलॉक हो गए. हालांकि बच्चों के स्कूल आने पर रोक अभी जारी रहेगी. संसाधनों पर लगी रोक हटने तक मुख्यालय से बाहर गए शिक्षकों को भी स्कूल आने से राहत दी गई है. फिलहाल स्थानीय शिक्षक ही स्कूल खोलेंगे. शिक्षक प्रवेशोत्सव के पहले चरण और 'आओ घर से सीखें अभियान' को लेकर काम करेंगे.
कोरोना संकट के खतरे को देखते हुए फिलहाल बच्चों को स्कूल बुलाने की कोई संभावना दिख नहीं रही है. ऐसे में अगले आदेश तक बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई करवाई जाएगी. इसके लिए 'आओ घर से सीखें' और 'स्माइल प्रोजेक्ट' जैसे अभियान लागू किए गए हैं. ताकि घर पर रहकर ही बच्चों की पढ़ाई करवाई जा सके.
बता दें कि कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए सरकार ने 16 अप्रैल से एक बार फिर शिक्षण संस्थान बंद कर दिए थे. इस बीच 22 अप्रैल से 6 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया. और सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार, फिलहाल संसाधनों का संचालन भी बंद है. ऐसे में शिक्षक संघों की मांग पर मुख्यालय से बाहर रहने वाले शिक्षकों को स्कूल आने से राहत दी गई है.