बस्सी (जयपुर).राजस्थान सरकार के निर्देश अनुसार कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूल खुल गए हैं. ऐसे में राजकीय माध्यमिक विद्यालय बस्सी में भी सोमवार से कक्षाएं प्रारंभ हो गई है. वहीं कोरोना को देखते हुए छात्र-छात्राओं को प्रवेश से पहले हाथ सैनिटाइज करवा कर ही प्रवेश दिया गया.
वहीं कक्षा में भी विद्यार्थियों को सोशल डिस्टेंस में बिठाकर पढाई कराई गई. मौके पर पुलिस प्रशासन की ओर से विद्यालय में कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई के कमरों की जांच की. इस दौरान सभी छात्र-छात्राएं सोशल डिस्टेंस की पालना के साथ पढ़ाई करते हुए नजर आए.