राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बस्सी में कोरोना गाइडलाइन की पालना की बीच आज से खुले स्कूल - कोटा में कोचिंग संस्थान शुरू

राजस्थान में सोमवार से कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूल खुल गए हैं. ऐसे में बस्सी में भी कक्षाएं प्रारंभ हो गई है लेकिन इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. बच्चों को सोशल डिस्टेंस पर बिठाया गया है.

Rajasthan hindi news, Jaipur news
बस्सी में कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूल खुले

By

Published : Jan 18, 2021, 4:28 PM IST

बस्सी (जयपुर).राजस्थान सरकार के निर्देश अनुसार कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूल खुल गए हैं. ऐसे में राजकीय माध्यमिक विद्यालय बस्सी में भी सोमवार से कक्षाएं प्रारंभ हो गई है. वहीं कोरोना को देखते हुए छात्र-छात्राओं को प्रवेश से पहले हाथ सैनिटाइज करवा कर ही प्रवेश दिया गया.

वहीं कक्षा में भी विद्यार्थियों को सोशल डिस्टेंस में बिठाकर पढाई कराई गई. मौके पर पुलिस प्रशासन की ओर से विद्यालय में कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई के कमरों की जांच की. इस दौरान सभी छात्र-छात्राएं सोशल डिस्टेंस की पालना के साथ पढ़ाई करते हुए नजर आए.

यह भी पढ़ेंःस्पेशलः अब पटरी पर लौटेगी कोटा की अर्थव्यवस्था, करियर सिटी के साथ केयर सिटी की संभालेगी जिम्मेदारी

कोटा में कोचिंग संस्थान शुरू

राजस्थान सरकार की गाइडलाइन के अनुसार आज से कोटा में कोचिंग संस्थान शुरू हो गए हैं. 10 महीने से बंद कोचिंग संस्थानों में आज से ऑफलाइन क्लासेज शुरू होने पर कोविड गाइडलाइन की पालना पूरी तरह से की जा रही है. कोचिंग शुरू होने के बाद से ही स्टूडेंट काफी खुश नजर आ रहे हैं. छात्रों ने कहा कि जो ऑनलाइन कोचिंग के दौरान उन्हें असुविधा हो रही थी, अब उसका निदान ऑफलाइन कोचिंग में हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details