जयपुर.शिक्षा विभाग में बड़े स्तर पर हुए तबादलों के बाद कई शिक्षक नाराज है तो कई अपने ट्रांसफर रुकवाने की प्रक्रिया में जुट चुके है. कई ऐसे शिक्षक भी है जिनके ट्रांसफर से विद्यार्थी खुश नहीं है. ऐसा ही मामला बस्सी के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में देखने को मिला. यहां पर बायोलॉजी अध्यापक का ट्रांसफर हो जाने से खफा स्कूल के बालक-बालिकाओं ने मंगलवार को सुबह स्कूल पहुंचकर मुख्य गेट को ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया.
हालांकि बाद में स्कूल के अध्यापकों के पहुंचने पर बच्चों को समझाइश कर स्कूल के मुख्य द्वार का गेट खुलवाया. उसके बाद किसी भी उच्च प्रशासनिक अधिकारी के स्कूल में नहीं पहुंचने पर बच्चों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीएम को अध्यापक के ट्रांसफर रुकवाने के लिये ज्ञापन सौंपा गया.
जानकारी के अनुसार मनोहरपुरा बस्सी निवासी प्रहलाद लाल मीना स्कूल में बायोलॉजी विषय के व्याख्याता पद पर कार्यरत थे. हाल ही में शिक्षा विभाग की ओर से किए गए ट्रांसफर में उनका ट्रांसफर बस्सी स्कूल से डूंगरपुर जिले में कर दिया गया. स्कूल के बालक-बालिकाओं को जब अपने गुरुजी के ट्रांसफर की सूचना मिली तो उन्होंने ट्रांसफर रोकने के पक्ष में स्कूल के सुबह मुख्य द्वारा का गेट बंद कर विरोध प्रदर्शन किया.