जयपुर.प्रदेश के कुछ जिलों में लगातार हो रही बारिश के चलते स्कूलों की छुट्टियां की गई है. मौसम विभाग की ओर से आज सोमवार को भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इसके मद्देनजर जालौर और बांसवाड़ा जिलों के स्कूलों में अवकाश किया गया है. ये आदेश सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों पर लागू होंगे. हालांकि अवकाश सिर्फ छात्रों को दिया गया है. कार्यरत स्टाफ निर्धारित समय पर ही संबंधित संस्थान में उपस्थित रहेगा.
प्रदेश में जाते भादो (भाद्रपद) में मानसून दोबारा सक्रिय हुआ है. राजस्थान के जालौर, बांसवाड़ा, सिरोही, उदयपुर, चितौड़गढ़ जिलों में लगातार बारिश का दौर जारी है. इनमें जालौर और बांसवाड़ा में तेज बारिश के कारण जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है. जालौर में बीते 24 घंटे में अधिकतम 42 एमएम बारिश दर्ज की गई है. यहां जवाई बांध में लगातार पानी आ रहा है. साथ ही मौसम विभाग ने सोमवार को येलो अलर्ट जारी किया है. इसी को ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्टर के आदेश पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भैराराम ने जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्रों में भी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. हालांकि आदेशों में स्पष्ट किया गया है की अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए रहेगा. शिक्षक और दूसरे कार्मिक पूर्व निर्धारित समय के अनुसार ही विद्यालयों में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे.