राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आयुर्वेद चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति आयु 62 साल करने के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट की रोक - आयुर्वेद चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति आयु

देश की सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान हाईकोर्ट के उस आदेश पर (SC stays order of Rajasthan high court) रोक लगा दी है जिसके अनुसार आयुर्वेद चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति आयु 60 से बढ़ाकर 62 साल कर दी गई थी.

SC stays order of Rajasthan high court
आयुर्वेद चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति आयु 62 साल करने के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट की रोक

By

Published : Nov 26, 2022, 7:05 PM IST

जयपुर. सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान हाईकोर्ट के उस आदेश पर रोक लगा दी है, जिसके तहत प्रदेश में आयुर्वेद चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति आयु बढ़ाकर 62 साल करने के निर्देश दिए गए (SC stays Ayurveda doctors retirement age amendment) थे. सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश राज्य सरकार की विशेष अनुमति याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए.

एसएलपी में राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता मनीष सिंघवी ने अदालत को बताया कि राज्य सरकार ने 31 मार्च, 2016 को एक अधिसूचना जारी कर एलोपैथी चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति की आयु 60 से बढ़ाकर 62 साल की थी. इस आधार पर कुछ आयुर्वेद चिकित्सकों ने राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका दायर कर आयुर्वेद चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति आयु भी 62 साल करने की गुहार की थी. जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने इन चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति आयु भी 62 साल करने के आदेश दिए थे.

पढ़ें:Good News : आयुर्वेद चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति आयु 62 साल करने के आदेश

एसएलपी में कहा गया कि प्रदेश में एलोपैथी चिकित्सकों की कमी के कारण सेवानिवृत्ति आयु को बढ़ाया गया था, लेकिन आयुर्वेद चिकित्सकों की कमी नहीं है. वहीं एलोपैथी डॉक्टर्स व आयुर्वेद चिकित्सकों के सेवा नियम, नियुक्ति की शर्तें और योग्यता अलग-अलग होती है. वहीं यह राज्य सरकार का नीतिगत निर्णय है. इसके बावजूद हाईकोर्ट ने गत जुलाई माह में आयुर्वेद चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति आयु भी बढ़ाकर 62 साल कर दी. जिस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी (Stay on increased retirement age of Ayurveda docs) है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details