जयपुर.सवाई मानसिंह स्टेडियम में आज आईपीएल के 15वें सीजन की फाइनलिस्ट राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला होगा. इस सीजन में दोनों ही टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ चुकी हैं. जिसमें राजस्थान रॉयल्स जीत दर्ज की थी. ऐसे में आज जहां गुजरात टाइटंस इस हिसाब को बराबर करने के लिए मैदान में उतरेगी. वहीं, राजस्थान रॉयल्स जीत दर्ज कर पहले पायदान पर काबिज होने की कोशिश में रहेगी.
गुलाबी नगरी में आज एक बार फिर आईपीएल का फीवर चढ़ेगा तो राजस्थान रॉयल्स अपने होम ग्राउंड में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस से दो-दो हाथ करते नजर आएगी. आईपीएल में दोनों टीमों के बीच अब तक चार मुकाबले खेले गए हैं. इनमें पिछले सीजन में हुए तीन मैच में गुजरात टाइटंस ने हर बार राजस्थान रॉयल्स को मात दी थी. जिसमें आईपीएल 2022 का फाइनल भी शामिल है. हालांकि, इस सीजन में दोनों टीमों के बीच हो चुके एक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स गुजरात पर भारी पड़ी थी. राजस्थान ने गुजरात को उसके होम ग्राउंड में 3 विकेट से हराया था. ऐसे में जहां गुजरात इस हिसाब को चुकता करने के लिए मैदान में उतरेगी. वहीं, राजस्थान रॉयल्स अपने होम ग्राउंड का फायदा उठाते हुए 16वें सीजन की पॉइंट टेबल पर पहले पायदान पर आने की कोशिश करेगी. फिलहाल राजस्थान रॉयल्स 9 मुकाबलों में से 5 जीतकर पॉइंट्स टेबल में 10 अंकों के साथ चौथे पायदान पर है. जबकि गुजरात पॉइंट टेबल के शीर्ष पर काबिज है. गुजरात में 9 में से 6 मुकाबले जीते हैं और फिलहाल 12 अंक हैं.