आमेर. भाजपा विधायक और भाजपा के वरिष्ठ नेता सतीश पूनिया ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को बंटी बबली बताते हुए बड़ा बयान दिया है. पूनिया ने कहा कि कांग्रेसी प्रियंका गांधी की कांग्रेस में एंट्री पर उन्हें तुरुप का इक्का बता रहे हैं तो अब तक किसके भरोसे काम चला रहे थे.
बीजेपी विधायक सतीश पूनिया ने फिर से प्रियंका और राहुल गांधी पर की विवादित टिप्पणी - प्रियंका गांधी
बीजेपी विधायक सतीश पूनिया ने प्रियंका गांधी पर टिप्पणी की है. उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को बंटी बबली बताया है. साथ ही सवाल किया कि अगर प्रियंका गांधी कांग्रेस के तुरुप का पत्ता हैं तो पार्टी अब तक किसके भरोसे चल रही थी.
सतीश पूनिया ने कहा कि प्रियंका गांधी के ससुराल और पीहर दोनों ही पक्ष के लोग अग्रिम जमानत पर है. साथ ही उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी का मुकाबला राहुल गांधी के बस में नहीं है. पुनिया ने कहा कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम गरीब के लिए काम कर रहे हैं और आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता एक बार फिर नरेंद्र मोदी पर विश्वास जताएगी.
उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में भी भाजपा का प्रदर्शन कमजोर नहीं रहा है. आधा प्रतिशत मत कम मिलने से पार्टी को नुकसान हुआ लेकिन आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता सिर्फ नरेंद्र मोदी को ही प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है. जनता एक बार फिर नरेंद्र मोदी को ही प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठाएगी.
Conclusion: