जयपुर.भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया संगठनात्मक चुनाव के बाद और इस साल के अंत तक अपनी नई टीम का एलान करेंगे. ऐसे में संगठनात्मक कार्यक्रमों में निकाय चुनाव और अन्य कार्यों के लिए प्रदेश भाजपा में कुछ नेताओं की नियुक्तियां की जाएंगी. फिलहाल पूनिया ने अपने दौरे शुरू कर दिए हैं और वह प्रदेश भाजपा और संगठनात्मक इकाई का फीडबैक लेने में जुट गए हैं.
फिलहाल 14 सितंबर को प्रदेश भाजपा की कमान संभालने के बाद सतीश पूनिया लगातार सियासी दौरे कर रहे हैं. पूनिया ने भरतपुर और अजमेर का दौरा कर लिया है. जबकि उनका सीकर और चूरू का दौरा अभी जारी है. बताया जा रहा है कि सतीश पूनिया पूरे प्रदेश में सभी जिला और संगठनात्मक इकाइयों तक पहुंचकर उसका फीडबैक लेंगे और संगठनात्मक चुनाव के बाद अपनी नई टीम का ऐलान करेंगे.