राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: संगठन को मजबूत करने में लगे सतीश पूनिया, 29 नवंबर को प्रदेश के भाजपा सांसदों की लेंगे बैठक - State BJP MPs will meet on November 29

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया इन दिनों संगठनात्मक मंथन में जुटे हैं. जिसके तहत उन्होंने पहले प्रदेश के कई जिलों में पहुंच कर जिला इकाइयों की संगठनात्मक बैठक ली. जिसके बाद अब पूनिया पार्टी के सांसदों से मुलाकात कर संगठन को मजबूत करने में जुटे हुए हैं.

प्रदेश के भाजपा सांसदों के साथ पूनिया लेंगे बैठक, Poonia will hold a meeting with state BJP MPs
संगठन को मजबूत करने में लगे सतीश पूनिया

By

Published : Nov 28, 2019, 6:44 PM IST

जयपुर. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया इन दिनों संगठनात्मक मंथन में जुटे हैं. इसके लिए पहले उन्होंने प्रदेश के विभिन्न जिलों में पहुंचकर जिला इकाइयों की संगठनात्मक बैठक ली. वहीं, अब पूनिया पार्टी के सांसदों से मुलाकात कर संगठन को मजबूत करने में जुटे हैं. इस संबंध में सतीश पूनिया आगामी 29 नवंबर को प्रदेश से आने वाले भाजपा सांसदों की बैठक लेने जा रहे हैं.

संगठन को मजबूत करने में लगे सतीश पूनिया

हालांकि, संसद का शीतकालीन सत्र होने के चलते पार्टी से जुड़े ये सांसद जयपुर नहीं आ पाएंगे. लिहाजा सतीश पूनिया दिल्ली में ही पूर्व केंद्रीय मंत्री और मौजूदा सांसद पीपी चौधरी के निवास पर ये बैठक लेंगे.

पढ़ें: नागौर में निकाय चुनाव हारी भाजपा, लेकिन RLP की कोई जिम्मेदारी नहीं, बेनीवाल का इशारा तो यही है!

हालांकि, पूनिया इस बैठक को अनौपचारिक करार दे रहे हैं. उनके अनुसार पार्टी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने प्रदेश के सभी सांसदों को एक साथ लेकर बैठक नहीं की है. इस लिए दिल्ली में अपने प्रवास के दौरान यह बैठक लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details