जयपुर. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया इन दिनों संगठनात्मक मंथन में जुटे हैं. इसके लिए पहले उन्होंने प्रदेश के विभिन्न जिलों में पहुंचकर जिला इकाइयों की संगठनात्मक बैठक ली. वहीं, अब पूनिया पार्टी के सांसदों से मुलाकात कर संगठन को मजबूत करने में जुटे हैं. इस संबंध में सतीश पूनिया आगामी 29 नवंबर को प्रदेश से आने वाले भाजपा सांसदों की बैठक लेने जा रहे हैं.
हालांकि, संसद का शीतकालीन सत्र होने के चलते पार्टी से जुड़े ये सांसद जयपुर नहीं आ पाएंगे. लिहाजा सतीश पूनिया दिल्ली में ही पूर्व केंद्रीय मंत्री और मौजूदा सांसद पीपी चौधरी के निवास पर ये बैठक लेंगे.