चौमू (जयपुर). केंद्र सरकार का 1 साल का कार्यकाल पूरा होने पर भाजपा ने बूथ संपर्क अभियान की शुरुआत की है. बूथ संपर्क अभियान की शुरुआत को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया चौमू पहुंचे. जहां गढ़ गणेश मंदिर से अभियान का आगाज किया गया.
इस दौरान जयपुर देहात उत्तर के जिला अध्यक्ष और विधायक रामलाल शर्मा भी मौजूद रहे. इस दौरान भाजपा मंडल और नगर पालिका अध्यक्षों को विवरण पत्रक सौंपे गए. सभी पदाधिकारियों को प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार की 1 साल की उपलब्धियों के विवरण पत्र घर-घर पहुंचाने का जिम्मा दिया.
इस अभियान के तहत भाजपा के 2-2 कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ के 50 घरों में जाकर विवरण पत्र बाटेंगे और सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताएंगे. प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सभी कार्यकर्ताओं को सोशल डिस्टेंसिंग रखने व मास्क का इस्तेमाल करने के निर्देश भी दिए.
पढ़ें:BJP के बूथ संपर्क अभियान की हुई शुरुआत, नेताओं ने गली-गली घूमकर वितरित किया PM का पत्र