जयपुर.महाराष्ट्र में चल रहे सियासी घटनाक्रम पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के महाराष्ट्र राज्यपाल को लेकर दिए गए बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने गहलोत पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का बयान 900 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली की तरह है.
सतीश पूनिया ने सीएम गहलोत पर साधा निशाना पूनिया के अनुसार राज्यपाल का पद गरिमामय पद होता है लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से अपने राजनीतिक स्वार्थ के कारण लांछित कर रहे हैं.
पूनिया ने लगाया ये आरोप-
प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से रूबरू हुए सतीश पूनिया ने कहा कि अशोक गहलोत यह ना भूले कि कांग्रेस शासनकाल में देश के अलग-अलग राज्य और स्थानों पर 81 बार राष्ट्रपति शासन लगाया गया और 90 के दशक से पहले हरियाणा में जो कुछ हुआ वह भी सबके सामने है. पूनिया के अनुसार कांग्रेस को लगता है कि इस प्रकार के बयान देकर कांग्रेस अपना पुराना इतिहास भुलाना चाहती है.
पढ़ें-महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट को लेकर गहलोत ने कहा- बीजेपी को कल मिलेगी करारी शिकस्त, Horse trading के सपने भी होंगे चकनाचूर
लेकिन देश के युवा कांग्रेस के पिछले इतिहास को जानते हैं. सतीश पूनिया ने कहा कि 55 वर्षों के राज में कांग्रेस ने क्या कुछ किया वह जगजाहिर है. लेकिन मुख्यमंत्री गहलोत को तकलीफ इस बात की है कि कांग्रेस इस समय संकट के दौर से गुजर रही है. पूनिया के अनुसार कांग्रेस में इस समय ना नेतृत्व है ना दिशा और ना ही मुद्दा. उन्होंने कहा कि सीएम गहलोत को लगता है कि प्रदेश में अब कांग्रेस और उनकी आखिरी पारी चल रही है.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पर जुबानी हमला बोलते हुए उनके इस्तीफे की मांग की थी. साथ ही आरोप लगाया था कि भगत सिंह कोश्यारी राज्यपाल जैसे संवैधानिक पद पर होने के बावजूद बीजेपी के दबाव में काम कर रहे हैं, जो नैतिक रूप से गलत है.