जयपुर.प्रदेश भाजपा प्रभारी अरुण सिंह के दो दिवसीय प्रवास के बाद वसुंधरा राजे समर्थकों की बयानबाजी का मामला थमता नजर आ रहा है. अरुण सिंह ने इस प्रकार की बयानबाजी करने वाले नेताओं की सूची प्रदेश संगठन से मांगी है. हालांकि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया ऐसे नेताओं से नाराज तो है लेकिन गलती सुधारने का एक मौका उन्हें और मिल सकता है.
इसके संकेत प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान पूनिया ने दिए हैं. पूनिया ने कहा कि बीजेपी संगठन अपनी नीति और विचारधारा से चलती है. उन्होंने कहा शिशुपाल की 99 गालियां भी भगवान कृष्ण ने बर्दाश्त की थी लेकिन 100 वीं गलती नहीं.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार यदि मेरी भी कोई पीड़ा है तो मैं उसे मीडिया अखबार के जरिए नहीं बल्कि पार्टी आलाकमान और अपने नेताओं के जरिए शेयर करूंगा क्योंकि हर कोई चाहता है कि मैं रहूं ना रहूं पार्टी का विचार और अनुशासन सदा बना रहे. पुनिया ने कहा यह सब सामान्य बातें हैं इसे पार्टी के तमाम लोगों को मानना चाहिए.