अध्यक्ष पद से हटाने के बाद क्या बोले पूनिया, सुनिए... जयपुर. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद सतीश पूनिया ने सीपी जोशी की नियुक्ति पर खुशी जताई है. उन्होंने शुक्रवार को अपने निवास पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि सीपी जोशी मेरे बाद एक योग्य उत्तराधिकारी हैं, जाे अच्छी तरह से काम करेंगे. उन्होंने युवा मोर्चा और पार्टी के भीतर कई पदों पर काम किया है और अभी भी वो जागरूक सांसद की अच्छी भूमिका निभा रहे हैं. पूनिया ने अपने साढ़े तीन साल के कामकाज पर संतुष्टी जताते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी मिली उसे निष्ठा और ईमानदारी से निभाई है.
जोशी योग्य उत्तराधिकारी :सीपी जोशी की अध्यक्ष पद पर नियुक्ति होने के बाद बीजेपी के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि मुझे खुशी है कि पार्टी ने एक ऐसे व्यक्ति को जिम्मेदार दी है जो पार्टी केलिए समर्पित कार्यकर्ता है. जोशी योग्य उत्तराधिकारी के रूप में साबित होंगे. उनके पास नेतृत्व की क्षमता है और संगठन की काम करने का एक बड़ा अनुभव है. जोशी के नेतृत्व में पार्टी मजबूती के साथ आने वाले दिनों में प्रदेश की तानाशाही सरकार के खिलाफ खड़ी होगी. उन्होंने कहा कि सभी जोशी पहले युवा मोर्चा के अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने पार्टी को युवाओं में बड़ी तेजी से मजबूत किया था.
पढे़ं :Politics of Mewar: मेवाड़ में बढ़ा सीपी जोशी का कद, क्या 'भाई साहब' की भरपाई कर पाएंगे?
साधारण कार्यकर्ता से अध्यक्ष बना : पूनिया ने कहा कि साधारण परिवार से निकले हुए व्यक्ति को पार्टी ने अध्यक्ष बनाया. पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी, मैंने उसे ईमानदारी से निभाने की कोशिश की. मैंने जो काम किया उससे मैं पूरी तरीके से संतुष्ट हूं. यह मेरा सौभाग्य रहा कि मुझे पार्टी और कार्यकर्ताओं से सम्मान मिला. आज भी पार्टी के प्रति कार्यकर्ता के रूप में समर्पित हूं और आगे भी पार्टी जो जिम्मेदारी देगी उसे निष्ठा के साथ पूरा करूंगा.
सेवा का संकल्प लेकर काम किया : पूनिया ने कहा कि अपने कार्यकाल में सेवा ही संकल्प के साथ काम किया. कोरोना काल से लेकर अब तक आम जनता की सेवा का काम किया. उन्होंने कहा कि संगठन की रचना को धरातल और बूथों तक पहुंचाया. पेपर लीक, बेरोजगार, भ्रष्टाचार, कानून-व्यवस्था जैसे तमाम मुद्दों पर सरकार को आइना दिखाने की पुरजोर कोशिश की. आम जनता की आवाज बन कर पार्टी ने मुखर होकर आंदोलन को नई दिशा दी. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं और पार्टी के नेताओं का समर्थन था, जिसकी वजह से कांग्रेस की इस अराजक सरकार के खिलाफ हमने एक जन आक्रोश खड़ा करने में सफलता हासिल की.
दो भूमिका में काम करना है : सतीश पूनिया ने कहा कि चुनाव में पार्टी का कार्यकर्ताओं के साथ काम ने करने का एक अच्छा अनुभव रहा. जनता के मुद्दों के साथ आम जनता के बीच में गए और पार्टी को एक नई दिशा देने का काम किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाया है और राजस्थान सरकार की कमजोरियों को लोगों को बताना है.