राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

CM का बयान पूनिया को रास नहीं आया, बोले- अगले चुनाव में टेंपो में सवारी जितने विधायक भी नहीं बचेंगे - Jansanvad Kendra

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के 5 साल सरकार चलने और अगली सरकार कांग्रेस की आने से जुड़े बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने तीखा पलटवार किया है पूनिया ने कहा कि गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान (Rajasthan) में एक बार कांग्रेस को 56 सीट मिले तो एक बार 21 सीटों पर ही कांग्रेस (Congress) सिमट गई इस बार बस जितनी सवारी के विधायक (MLA) आए लेकिन अगली बार चुनाव लड़े तो कांग्रेस के टेंपो (Tempo) में सवारी जितने विधायक भी चुनकर नहीं आएंगे.

Satish Poonia Jibe On CM ashok gehlot
CM के बयान पर पूनिया का तंज

By

Published : Oct 3, 2021, 12:28 PM IST

Updated : Oct 3, 2021, 1:48 PM IST

जयपुर: रविवार को जनसंवाद केंद्र (Jansanvad Kendra) पर ईटीवी भारत (ETV Bharat) से बातचीत के दौरान डॉ सतीश पूनिया के तेवर से अंदाज लग गया कि उन्हें सीएम अशोक गहलोत की बात रास नहीं आई. मौका ताड़ उन्होंने प्रदेश के मुखिया की अच्छी सेहत के साथ तंज का तीर भी छोड़ दिया.

CM का बयान पूनिया को रास नहीं आया

'वो रहें स्वस्थ लेकिन पार्टी है बीमार'

पूनिया ने कहा कि अशोक गहलोत साहब स्वस्थ रहें हम चाहते हैं लेकिन उनके रहते कांग्रेस बीमार हो जाएगी. पूनिया के अनुसार अशोक गहलोत कांग्रेस में नेता के रूप में रहेंगे तो भाजपा (Congress Vs BJP) को भी थोड़ा जोर कम आएगा. क्योंकि पिछले ढाई साल में राजस्थान में गहलोत (Gehlot) के कार्यकाल में कांग्रेस की जो दुर्गति हुई है, ठीक उसी तरह देश में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की हुई है.

ये भी पढ़ें- प्रशासन गांवों और शहरों के संग अभियान का आगाज, सीएम गहलोत ने की शुरुआत..लाभार्थियों को दिए जा रहे पट्टे

राहुल के नेतृत्व पर उठाए सवाल

राहुल गांधी के नेतृत्व में देश में कांग्रेस कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी और कच्छ से लेकर कामरूप तक सिमट कर रह गई है. यही कारण है कि लोग मजाक में राहुल गांधी को भाजपा का स्टार प्रचारक भी कहने लगे हैं.

गहलोत जादूगर हैं लेकिन ज्योतिषी नहीं -पूनिया

पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने प्रशासन शहरों के संग अभियान के कार्यक्रम समारोह में जिस प्रकार का बयान दिया है वह उनका अभिमान और दंभ दिखाता है. पूनिया के अनुसार मुख्यमंत्री ने शांति धारीवाल को चौथे टर्म के लिए भी UDH मंत्री बनाए जाने की बात कही. ये अचंभित करने वाली बात है. क्योंकि राजस्थान में अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही कांग्रेस को जनता ने नकार दिया है.

पूनिया के अनुसार प्रदेश सरकार कई मुद्दों पर नाकाम साबित हो रही है. आरोप लगाया कि किसानों से धोखाधड़ी, बेरोजगारों के साथ अन्याय सहित ऐसे कई मुद्दे हैं जिस पर कांग्रेस को अपने अस्तित्व को बचाने की लड़ाई लड़ना पड़ेगी.

बावजूद इसके गहलोत साहब 5 साल सरकार चलने और अगले बार फिर उनकी सरकार बनने का अभिमान पूर्वक बयान देते हैं तो वह उनकी जादूगरी ही हो सकती है क्योंकि वह भविष्यवक्ता तो नहीं है.

ये भी पढ़ें- सीएम गहलोत के प्रयास से प्रदेश को मिली मेडिकल कॉलेजों की सौगात: रघु शर्मा

कांग्रेस अबकी बार नहीं मिलेगी टेंपो जितनी सवारी

सतीश पूनिया ने कहा की अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के नेतृत्व में ही राजस्थान (Rajasthan) में एक बार कांग्रेस 56 सीटों पर चिमटी तो 1 बार 21 सीटों पर सिमट कर रह गई और इस बार भी अजीब चुनाव गहलोत के नेतृत्व में लड़ा गया तो बस की जितनी सवारी भी टेंपो (Tempo) जितनी नहीं बचेगी. मतलब इतने भी विधायक जीत (MLA) कर नहीं आएंगे कि उन्हें एक साथ टेंपो में लेकर जाया जा सके.

जयपुर देहात उत्तर महिला मोर्चा पदाधिकारियों ने किया स्वागत

वहीं रविवार को भाजपा (BJP) प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया का जयपुर देहात उत्तर महिला मोर्चा अध्यक्ष आरती सिंह के नेतृत्व में स्वागत अभिनंदन किया गया. महिला मोर्चा की नवनियुक्त पदाधिकारियों की टीम ने देहात जिला अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा के नेतृत्व में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के निवास पहुंचकर उनसे मुलाकात की. इस दौरान आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा भी की. नवनियुक्त महिला मोर्चा पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) और देहात उत्तर अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा का साफा और शॉल उड़ाकर स्वागत भी किया.

Last Updated : Oct 3, 2021, 1:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details