जयपुर. एक ओर राजस्थान में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) को लेकर लगातार आगे बढ़ रहे हैं. आज उनकी यात्रा का पांचवा दिन है. प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने हिंदुत्व को लेकर राहुल गांधी से पांचवा सवाल किया. पूनिया ने पूछा कि अगर राहुल गांधी की मंदिरों में आस्था है तो अलवर जिले के राजगढ़ में 300 वर्ष पुराने तोड़े गए भगवान शिवजी के मंदिर का संज्ञान क्यों नहीं लिया?
पूनिया ने कहा कि राहुल गांधी अपनी यात्रा में अक्सर मंदिरों में जाते हैं, लेकिन उनका मंदिरों में जाना महज सियासी (asked on government ban on Ram Navami) पाखंड भर है. इसमें तनिक भी कोई आस्था राहुल गांधी के मन में है तो बताए कि अलवर जिले के राजगढ़ में 300 वर्ष पुराने तोड़े गए भगवान शिवजी के मंदिर का संज्ञान क्यों नहीं लिया. आस्था होती तो तत्काल इस मसले पर संज्ञान जरूर लेते.
पढ़ें-पूनिया का चौथा सवाल : रोजगार की मंशा कब पूरी होगी, बेरोजगार भत्ते की विसंगती कब दूर होगी ?
पूनिया ने आगे कहा कि उदयपुर के कन्हैयालाल दर्जी की हत्या के बाद लगातार तुष्टीकरण हुआ, बहुसंख्यक लोगों परअत्याचार हुए, वह राजस्थान में किसी से छुपा नहीं है. उन्होंने कहा कि (BJP attack on Rahul Gandhi) एक तरफ हिजाब के मसले में कोटा में पीएफआई को परमिशन दी जाती है, वहीं दूसरी तरफ करौली, जोधपुर, भीलवाड़ा इन तमाम शहरों को दंगे की आग में झुलसा दिया जाता है. लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की सरकार कोई सख्त कदम नहीं उठाती है. पूनिया ने राहुल गांधी से पूछा कि रामनवमी और हिंदू नववर्ष पर कांग्रेस पार्टी की सरकार ने प्रतिबंध क्यों लगाया?