जयपुर. केंद्र की मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों के खिलाफ गुरुवार को जयपुर को छोड़ कर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन हुआ. इस विरोध प्रदर्शन पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने तंज कसा है. पूनिया ने कहा है कि कांग्रेस केंद्र की आर्थिक नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. लेकिन अभी तक प्रदेश की गहलोत सरकार ने अपनी आर्थिक स्थिति नहीं सुधारी है.
भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से रूबरू होते हुए सतीश पूनिया ने कहा कि प्रदेश में 2 बड़े तबके किसान और युवा बेरोजगार सरकार के अधूरे पड़े वादे के पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, स्टेट हाईवे पर वापस टोल इंपोज करने से प्रदेश की जनता आक्रोशित है.