राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर सतीश पूनिया का तंज, कहा- गहलोत सरकार ने अभी तक अपनी आर्थिक स्थिति नहीं सुधारी है - Congress performance against economic policies

केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों के खिलाफ गुरुवार को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन हुआ. वहीं, इस विरोध प्रदर्शन पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस केंद्र की आर्थिक नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. लेकिन अभी तक प्रदेश की गहलोत सरकार ने अपनी आर्थिक स्थिति नहीं सुधारी है.

कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर सतीश पूनिया का तंज, Satish Poonia stance on Congress protest

By

Published : Nov 21, 2019, 9:06 PM IST

जयपुर. केंद्र की मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों के खिलाफ गुरुवार को जयपुर को छोड़ कर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन हुआ. इस विरोध प्रदर्शन पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने तंज कसा है. पूनिया ने कहा है कि कांग्रेस केंद्र की आर्थिक नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. लेकिन अभी तक प्रदेश की गहलोत सरकार ने अपनी आर्थिक स्थिति नहीं सुधारी है.

कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर सतीश पूनिया का तंज

भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से रूबरू होते हुए सतीश पूनिया ने कहा कि प्रदेश में 2 बड़े तबके किसान और युवा बेरोजगार सरकार के अधूरे पड़े वादे के पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, स्टेट हाईवे पर वापस टोल इंपोज करने से प्रदेश की जनता आक्रोशित है.

पढ़ें-अजमेर: मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन

पूनिया के अनुसार देश में 55 साल तक राज करके कांग्रेस ने जो व्यवस्था बिगाड़ी थी उसको सुधारने का काम केंद्र की मोदी सरकार कर रही है, उसके लिए नोटबंदी और जीएसटी जैसे कुछ कड़े फैसले भी लेने पड़े. लेकिन साथ ही देश के विकास और आम वर्ग को ध्यान में रखते हुए कई जन कल्याणकारी फैसले भी मोदी सरकार ने लिए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details