राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रदेश भाजपा मुख्यालय में सतीश पूनिया ने मनाई पंडित दीनदयाल जयंती - जयपुर में पंडित दीनदयाल जयंती

जयपुर में प्रदेश भाजपा मुख्यालय में सतीश पूनिया ने पंडित दीनदयाल जयंती मनाई. पूनिया सहित कई नेताओं ने स्वर्गीय उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया.

सतीश पूनिया ने मनाई पंडित दीनदयाल जयंती, Satish Poonia celebrated Pandit Deendayal Jayanti, जयपुर में पंडित दीनदयाल जयंती, Pandit Deendayal Jayanti in Jaipur

By

Published : Sep 25, 2019, 3:14 PM IST

जयपुर.जनसंघ के संस्थापक सदस्य और देश में अंतोदय के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए उन्हें नमन किया जा रहा है. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया.

सतीश पूनिया ने मनाई पंडित दीनदयाल जयंती

यहां पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया सहित कई नेताओं ने स्वर्गीय उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया.

पढ़ेंः बेटी की अकाल मृत्यु को लेकर दर-दर भटकता एक पिता...प्रशासन नहीं कर रहा कोई कार्रवाई

इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने पंडित उपाध्याय को आज की युवा पीढ़ी के लिए आदर्श बताया. उन्होंने कहा कि अंतोदय का जो सिद्धांत स्वर्गीय उपाध्याय ने दिया था उसी पर अमल करके आज देश के गरीब तक विकास की योजनाएं पहुंचाई जा रही है. ताकि सरकार की योजनाओं का अंतिम छोर पर बैठे गरीब तक फायदा पहुंच सके.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details