जयपुर. बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय पर हुए हमले की निंदा करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में अराजकता का माहौल है. पूनिया ने कहा इस हमले की जितनी निंदा की जाए कम है. दरअसल आगामी पश्चिमी बंगाल विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय दो दिवसीय दौरे पर वहां पहुंचे थे.
बीजेपी ने आरोप लगाया है कि टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा उन पर हमला कर दिया गया जिसमें दोनों नेता बाल-बाल बच गए. इसे लेकर राजस्थान के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि राजनीति में वैचारिक मतभेद हो सकते हैं लेकिन हिंसा का कोई स्थान नहीं है और बंगाल ऐसा स्थान बन गया है जहां हिंसा का तांडव सिर चढ़कर बोल रहा है.