जयपुर.जयपुर नगर निगम ग्रेटर से जुड़े प्रकरण में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. सरकार द्वारा महापौर और तीन भाजपा पार्षदों के निलंबन की कार्रवाई के कुछ ही मिनट बाद सतीश पूनिया ने ट्वीट के जरिए महापौर सौम्या गुर्जर और तीन भाजपा पार्षदों के निलंबन की कार्रवाई की निंदा की. पूनिया ने यह भी लिखा कि कांग्रेस सरकार की यह कार्रवाई कांग्रेस के पतन का कारण बनेगी.
पूनिया ने ट्वीट करते हुए लिखा है..."विनाश काले विपरीत बुद्धि" इतिहास गवाह है देश में जून के महीने में ही आपातकाल लगा था और कांग्रेस के पतन की शुरूआत हुई थी. जयपुर ग्रेटर की मेयर और पार्षदों का निलंबन दुर्भाग्यपूर्ण तो है लेकिन यही राजस्थान में कांग्रेस के पतन का कारण बनेगा. पार्टी हर तरीके से न्याय की लड़ाई लड़ेगी.
मेयर और पार्षद का निलंबन मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का ट्वीट आपको बता दें कि जयपुर नगर निगम ग्रेटर आयुक्त और भाजपा पार्षदों के बीच हुई झड़प के मामले में रविवार रात सरकार ने महापौर सोमिया गुर्जर और भाजपा के तीन पार्षदों के निलंबन के आदेश जारी किए गए थे. निलंबन के आदेश जारी होने के कुछ देर बार ही ट्वीट के जरिए सतीश पूनिया ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. पूनिया ने इस ट्वीट के जरिए यह भी कहा है कि पार्टी इस लड़ाई को पूरे दमखम के साथ लड़ेगी.
ये भी पढ़ें:केंद्रीय मंत्री शेखावत ने गहलोत सरकार पर लगाया आरोप, कहा- सरकार ने न वेंटिलेटर्स का उपयोग किया और न टीकों का
क्या है पूरा मामला-
जयपुर ग्रेटर नगर निगम कमिश्नर से मारपीट और धक्का-मुक्की करने के मामले में स्वायत्त शासन विभाग ने बड़ा फैसला लिया है. विभाग की ओर से महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर, पार्षद पारस जैन, शंकर शर्मा और अजय सिंह चौहान को पद से निलंबित किया गया है. पद पर बने रहने से जांच प्रभावित होने की पूर्ण संभावना को ध्यान में रखते हुए निलंबन की यह कार्रवाई की गई है.