राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस कितनी ही तिगड़म कर ले, आगामी निकाय चुनावों में भाजपा को ही मिलेगी सफलता : सतीश पूनिया - Statement by Satish Poonia in jaipur

प्रदेश के कई जिलों में हाल ही में नगर निकायों के चुनाव हुए है. जिनमें कांग्रेस ने बाजी मारी है. नगर निकाय चुनाव के पहले फेज में भाजपा को करारी शिकस्त का मुंह देखना पड़ा था. अब दूसरे फेस में जयपुर, जोधपुर और कोटा नगर निगम सहित कई निकायों में चुनाव होने है. जिसको लेकर सतीश पूनिया ने कहा कि जयपुर में भाजपा को सफलता मिलेगी.

jaipur news, जयपुर में जनसंवाद केंद्र का शुभारंभ, राजस्थान नगर निगम चुनाव, सतीश पूनिया का बयान, सतीश पूनिया ने की जनसुनवाई
आमेर में जनसुनवाई करने पहुंचे सतीश पूनिया

By

Published : Dec 1, 2019, 6:21 PM IST

जयपुर.राजस्थान के कई जिलों के नगर निकाय चुनाव में भाजपा की करारी हार के बाद अब दूसरे फेज में होने वाली आगामी निकाय चुनाव को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने आमेर में जनसुनवाई के दौरान कहा कि जयपुर में भाजपा को सफलता मिलेगी.

आमेर में जनसुनवाई करने पहुंचे सतीश पूनिया

साथ ही उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के मिजाज के आधार पर कह सकता हूं कि जिस मेहनत के साथ भाजपा के कार्यकर्ता काम करते हैं, उस तरह से दूसरे दल के कार्यकर्ता नहीं करते. माहौल और कार्यकर्ताओं की फौज के आधार पर कह सकता हूं कि कांग्रेस चाहे कितनी ही तिगड़म कर ले, लेकिन भाजपा को जयपुर नगर निगम में सफलता मिलेगी.

पढ़ेंः राजस्थान प्रदेश में जल्द लागू होगा नया मोटर व्हीकल एक्ट : खाचरियावास

बता दें कि कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार आमेर में जनसुनवाई करने पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने जनसंवाद केंद्र का शुभारंभ किया. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहे कितने ही वार्ड बना ले, लेकिन आने वाले नगर निगम चुनाव में जयपुर शहर में भाजपा का ही बोर्ड बनेगा.

इस मौके पर काफी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे. जिनके समाधान का सतीश पूनिया ने आश्वासन दिया और मौके पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को समाधान के दिशा-निर्देश दिए है. वहीं पूनिया ने कहा कि आमेर में पार्षद और जयपुर महापौर कांग्रेस के होने की वजह से कई विकास कार्य अटके हुए पड़े है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details