पूनिया ने राहुल गांधी से ये किया 18वां सवाल जयपुर.भारत जोड़ो यात्रा बुधवार को राजस्थान के बाद हरियाणा में प्रवेश कर गई. भले ही राहुल गांधी की यात्रा अलवर से हरियाणा में प्रवेश कर गई हो, लेकिन प्रदेश में सियासी बयानबाजी अभी कम नहीं हुई है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने राहुल गांधी से अपना 18वां सवाल किया (Satish Poonia questions to Rahul Gandhi) है. पूनिया ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा 18 दिन राजस्थान में रही. इस दौरान उनसे हर दिन प्रदेश की जनता से जुड़े सवाल किए गए. उनमें किसी भी सवाल का जवाब राहुल गांधी ने नहीं दिया. राहुल गांधी जाते-जाते प्रदेश के कांग्रेस नेताओं के साथ गलबहियां करके गए, लेकिन ये नहीं बता कर गए कि क्या प्रदेश की जनता को अब शेष बचे कांग्रेस सरकार के शासन में स्थायित्व और सुरक्षा मिलेगी?
नहीं मिले 17 सवालों के जवाब: पूनिया ने कहा कि पिछले 18 दिन से चल रही राहुल गांधी की राजनीतिक पर्यटन यात्रा समाप्त हो गई और अब हरियाणा में प्रवेश कर गई. जाते-जाते राहुल गांधी प्रदेश कांग्रेस नेताओं से गले मिले, लेकिन जो 17 सवाल हमने उनसे किए, उनके जवाब नहीं आए. पूनिया ने कहा कि हमारे सवाल कोई राजनीति से जुड़े हुए नहीं थे. हमने प्रदेश की आम आवाम से जुड़े सवाल उनसे किये. जिसमें किसानों का कर्जा माफी, कानून व्यवस्था, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महिला सुरक्षा, युवा, जनजाति, बुनियादी विकास से जुड़े सवाल पूछे गए थे. लेकिन राहुल गांधी राजस्थान की सरजमी पर रहते हुए आम जनता से जुड़े सवालों का जवाब नहीं देकर गए. कल राहुल जाने से पहले प्रदेश कांग्रेस नेताओं से गलबहियां कर रहे थे.
पढ़ें:पूनिया का 16 वां सवाल : वागड़ अंचल में सुसाइड के मामले बढ़े, इनकी रोकथाम के लिए सरकार कब उचित कदम उठाएगी ?
पूनिया ने कहा कि अब जरा राहुल गांधी क्या राजस्थान की जनता का भरोसा दे पाएंगे कि 4 साल तक अंतर विरोध के बाद जिस तरह का कुशासन और भ्रष्टाचार राजस्थान में उनकी सरकार ने दिया, वो खत्म होगा? क्या आपस के झगड़े से आम जनता को हैरान और परेशान अब नहीं होना पड़ेगा? क्या किस्सा कुर्सी का राजस्थान में खत्म होगा? क्या वो सुनिश्चित करेंगे कि उन विधायकों के इस्तीफे स्वीकार नहीं किए जाएंगे? क्या राजस्थान में राजनीतिक अस्थिरता फिर से नहीं होगी? पूनिया ने कहा कि राहुल गांधी को पता होना चाहिए कि प्रदेश की जनता को पिछले 4 वर्षों में किस तरह के शासन को भुगतना पड़ा. वे बड़ी पार्टी के बड़े नेता हैं, लेकिन क्या राजस्थान की छोटी जनता को यह भरोसा देंगे की राजस्थान में अब कांग्रेस पार्टी की सरकार के बचे शेष शासन में क्या स्थायित्व और सुरक्षा दे पाएंगे?
पढ़ें:पूनिया का 15वां सवाल: राजस्थान सरकार आदिवासियों की सहूलियत के लिए कब काम करेगी ?
अब तक ये पूछे सवाल:
- पहला सवाल - 2018 में विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान में कई जनसभाओं में यह सपना दिखाया था कि कांग्रेस पार्टी सत्ता में आती है तो राजस्थान के किसानों का पूरा कर्जा माफ करेंगे. किसानों का कर्ज कब माफ होगा?
- दूसरा सवाल - राजनीतिक पर्यटन पर आए राहुल गांधी राजस्थान की जनता को अपराधों से मुक्ति कब दिलाएंगे?
- तीसरा सवाल -राजस्थान के लोगों की मौतों का सिलसिला कब रुकेगा, दूषित पानी से मौतों का सिलसिला कब रुकेगा, राजस्थान की जो 30% जनता दूषित पानी पी रही है, उसे स्वच्छ पानी कब मिलेगा?
- चौथा सवाल - रोजगार की मंशा कब पूरी होगी, बेरोजगार भत्ते की विसंगति कब दूर होगी. राजस्थान के नौ जवानों से जो वादा किया, उस वादे पर कांग्रेस पार्टी की सरकार और राहुल गांधी कब खरा उतरेंगे?
- पांचवा सवाल - भगवान शिव के पुराने तोड़े गए मंदिर का संज्ञान क्यों नहीं लिया, क्या राहुल गांधी के पास जवाब है कि रामनवमी और हिंदू नववर्ष पर आपकी कांग्रेस पार्टी की सरकार ने प्रतिबंध क्यों लगाया?
- छठा सवाल - राजस्थान में अवैध खनन पर लगाम कब लगेगी?
- सातवां सवाल - सबसे महंगा डीजल—पेट्रोल कहीं है तो राजस्थान में है. राहुल गांधी बताएं कि राजस्थान में जिस तरीके से 13 रुपए महंगा पेट्रोल और 10 रुपए महंगा डीजल है, प्रदेश की जनता को इस महंगाई की मार से मुक्ति कब दिलाएंगे, अन्य राज्यों की तरह राजस्थान में डीजल-पेट्रोल कब सस्ता होगा?
- आठवां सवाल - गहलोत सरकार ने अपने जन घोषणा पत्र में कहा था कि प्रदेश के किसानों को सस्ती बिजली देंगे, लेकिन आज प्रदेश के ढाई लाख किसान बिजली कनेक्शन के लिए इंतजार कर रहे हैं. राहुल गांधी बताएं कि आम उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली और ढाई लाख किसानों को बिजली कनेक्शन कब मिलेगा?
- 9वां सवाल - राजस्थान भ्रष्टाचार में पहले पायदान पर पहुंच गया है, इस कुशासन में भ्रष्टाचार शिष्टाचार बन गया है, भ्रष्टाचार से प्रदेश की जनता को मुक्ति कब मिलेगी?
पढ़ें:पूनिया का 17वां सवाल : नॉन TSP क्षेत्र में कार्य करने वाले कर्मचारियों का उनके क्षेत्रों में तबादला कब होगा...
- 10वां सवाल - प्रदेश में जिस तरह से सड़कों हाल है, उससे आम जनता का बुराहाल है. राहुल गांधी बताएं कि प्रदेश की बदहाल सड़कें कब दुरुस्त होंगी?
- 11वां सवाल - राजस्थान की कांग्रेस सरकार वन और पर्यावरण के संरक्षण के लिए कब चेतेगी, वन क्षेत्र में जो अवैध कटाई होती है उस पर कब रोक लगेगी?
- 12वां सवाल - क्या राहुल गांधी इस महामारी के दौरान गोवंश को खोने वाले किसानों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए सरकार को कहेंगे?
- 13वां सवाल - राजस्थान पुलिस का आधुनिकीकरण और उनकी सुविधाओं का विस्तार कब होगा?
- 14वां सवाल - राजस्थान की कांग्रेस सरकार संविदाकर्मियों को नियमित कब करेंगी?
- 15वां सवाल : राजस्थान सरकार आदिवासियों की सहूलियत के लिए कब काम करेगी?
- 16वां सवाल : वागड़ अंचल में सुसाइड के मामले लगातार बढ़ रहे, उनकी रोकथाम के लिए सरकार कब उचित कदम उठाएगी?
- 17वां सवाल : नॉन टीएसपी क्षेत्र में कार्य करने वाले कर्मचारियों का उनके क्षेत्रों में तबादला कब होगा? इससे खाली होने वाले पदों पर जनजाति के नौ जवानों की भर्ती कब होगी?