राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पूनिया का 16 वां सवाल : वागड़ अंचल में सुसाइड के मामले बढ़े, इनकी रोकथाम के लिए सरकार कब उचित कदम उठाएगी ?

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने राहुल गांधी से अपना 16वां सवाल किया (Satish Poonia 16th question to Rahul Gandhi) है. पूनिया ने पूछा कि वागड़ अंचल में सुसाइड के मामले लगातार बढ़ रहे, इनकी रोकथाम के लिए सरकार कब उचित कदम उठाएगी?

Increasing Suicide Cases in Tribal Zone,  Bharat Jodo Yatra in Rajasthan
पूनिया का 16 वां सवाल

By

Published : Dec 20, 2022, 8:55 PM IST

सतीश पूनिया ने किया 16वां सवाल.

जयपुर.कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का मंगलवार को राजस्थान में अंतिम दिन (Satish Poonia 16th question to Rahul Gandhi) था. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने राहुल गांधी से अपना 16 वां सवाल किया है. पूनिया ने कहा कि राहुल गांधी बताएं कि वागड़ अंचल में सुसाइड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, इनकी रोकथाम के लिए सरकार कब उचित कदम उठाएगी?

16 वां सवाल :बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि प्रदेश के जनजाति अंचल में जिस तरीके (Increasing Suicide Cases in Tribal Zone) से जवान लड़के-लड़कियां आत्महत्या कर रहे हैं, राहुल गांधी बताएं कि इस जनजाति क्षेत्र में आत्महत्या का सिलसिला कैसे थमेगा ? कब थमेगा ? क्या कांग्रेस पार्टी की सरकार इन नौजवानों को हत्या की जिम्मेदारी लेकर इन युवाओं को आत्महत्या करने से रोकने के लिए कोई प्रयास करेगी ?

पढ़ें. पूनिया का 11वां सवाल: वन क्षेत्र में अवैध कटाई पर कब लगेगी रोक?

अब तक ये पूछे सवाल : (Satish Poonia questions to Rahul Gandhi)

पहला सवाल - 2018 में विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान में कई जनसभाओं में यह सपना दिखाया था कि कांग्रेस पार्टी सत्ता में आती है, तो राजस्थान के किसानों का पूरा कर्जा माफ करेंगे. किसानों का कर्जा कब माफ होगा ?

दूसरा सवाल - राजनीतिक पर्यटन पर आए राहुल गांधी राजस्थान की जनता को अपराधों से मुक्ति कब दिलाएंगे ?

तीसरा सवाल - राजस्थान के लोगों की मौतों का सिलसिला कब रुकेगा, दूषित पानी से मौतों का सिलसिला कब रुकेगा, राजस्थान की जो 30 प्रतिशत जनता दूषित पानी पी रही है, उसे स्वच्छ पानी कब मिलेगा ?

चौथा सवाल - रोजगार की मंशा कब पूरी होगी, बेरोजगार भत्ते की विसंगति कब दूर होगी. राजस्थान के नौजवानों को जो कहा गया, जो वादा किया, उस वादे पर कांग्रेस पार्टी की सरकार और राहुल गांधी कब खरा उतरेंगे ?

पांचवां सवाल - पुराने तोड़े गए भगवान शिव जी मंदिर का संज्ञान क्यों नहीं लिया, क्या राहुल गांधी के पास जवाब है कि रामनवमी और हिंदू नववर्ष पर आपकी कांग्रेस पार्टी की सरकार ने प्रतिबंध क्यों लगाया ?

पढ़ें. पूनिया का राहुल से 12वां सवाल: लंपी के नुकसान की भरपाई करेगी क्या सरकार?

छठा सवाल - राजस्थान में अवैध खनन पर लगाम कब लगेगी ?

7वां सवाल - सबसे महंगा डीजल पेट्रोल कहीं है तो राजस्थान में है. राहुल गांधी बताएं कि राजस्थान में जिस तरीके से 13 रुपये महंगा पेट्रोल है, 10 रुपये महंगा डीजल है, प्रदेश की जनता को इस महंगाई की मार से मुक्ति कब दिलाएंगे. अन्य राज्यों की तरह राजस्थान में डीजल-पेट्रोल कब सस्ता होगा ?

8वां सवाल - गहलोत सरकार ने अपनी जन घोषणा पत्र में कहा था कि प्रदेश के किसानों को सस्ती बिजली देंगे, लेकिन आज प्रदेश के ढाई लाख किसान बिजली कनेक्शन के लिए इंतजार कर रहे हैं. राहुल गांधी बताएं कि आम उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली और ढाई लाख किसानों को बिजली कनेक्शन कब मिलेगा ?

9वां सवाल - राजस्थान भ्रष्टाचार में पहले पायदान पर पहुंच गया है. इस कुशासन में भ्रष्टाचार शिष्टाचार बन गया है. भ्रष्टाचार से प्रदेश की जनता को मुक्ति कब मिलेगी ?

पढ़ें. पूनिया का 15वां सवाल: राजस्थान सरकार आदिवासियों की सहूलियत के लिए कब काम करेगी ?

10वां सवाल - प्रदेश में जिस तरह से सड़कों हाल है उससे आम जनता का बुराहाल है. सड़कों में गड्ढा है या गड्ढों में सड़क, पता ही नहीं चलता. राहुल गांधी बताएं कि प्रदेश की बदहाल सड़कें कब दुरुस्त होंगी?

11वां सवाल - राजस्थान की कांग्रेस सरकार वन और पर्यावरण के संरक्षण के लिए कब चेतेगी. वन क्षेत्र में जो अवैध कटाई होती है, उस पर कब रोक लगेगी ?

12वां सवाल - क्या राहुल गांधी इस महामारी के दौरान गोवंश को खोने वाले किसानों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए सरकार को कहेंगे ?

13वां सवाल - राजस्थान पुलिस का आधुनिकीकरण और उनकी सुविधाओं का विस्तार कब होगा ?

14वां सवाल - राजस्थान की कांग्रेस सरकार संविदा कर्मियों को नियमित कब करेंगी ?

15वां सवाल - राजस्थान सरकार आदिवासियों की सहूलियत के लिए कब काम करेगी ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details