जयपुर. कांग्रेस नेता राहुल गांधी राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा पर हैं. सोमवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने राहुल गांधी से अपना 15वां सवाल (Satish Poonia 15th question) किया है. पुनिया ने कहा कि प्रदेश के जनजातीय भाइयों को मूलभूत सुविधाएं कब मिलेंगी? राजस्थान सरकार आदिवासियों की सहूलियत के लिए कब काम करेगी? पूनिया ने कहा कि प्रदेश का जनजातीय वर्ग आज भी सड़क, बिजली, पानी और स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित है.
15वां सवाल: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के जनजातीय बंधुओं को मूलभूत सुविधाएं (Poonia raised issue of tribal people facilities) नहीं मिल रही हैं. ये समाज आज भी आवश्यक बुनियादी सुविधाओं से अछूता है. पूनिया ने कहा कि आज जनजातीय बंधु बंदूक की अदालत में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी जो भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनता की भरी अदालत में राहुल गांधी सवाल पूछना चाहता हूं कि हमारे आदिवासी भाई-बहन जो यहां सुविधाओं से वंचित हैं, जिनका हक मारा जा रहा है, उनको बिजली नहीं मिल रही है. चिकित्सा नहीं मिल रही है, सड़क नहीं मिल रही है, पानी नहीं मिल रहा है. राहुल गांधी से सवाल है कि मेरे आदिवासी भाइयों का जीवन कब बदलेगा और कब सरकार इनकी सुध लेगी. इन्हें मूलभूत सुविधाएं कब उपलब्ध कराएंगे?
पढ़ें.सतीश पूनिया का कांग्रेस पर प्रहार, कहा- जंगलराज, कुशासन और भ्रष्टाचार के 4 साल हमेशा रहेंगे याद
अब तक ये पूछे सवाल :
पहला सवाल - 2018 में विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान में कई जनसभाओं में यह सपना दिखाया था कि कांग्रेस पार्टी सत्ता में आती है, तो राजस्थान के किसानों का पूरा कर्जा माफ करेंगे. किसानों का कर्जा कब माफ होगा ?
दूसरा सवाल - राजनीतिक पर्यटन पर आए राहुल गांधी राजस्थान की जनता को अपराधों से मुक्ति कब दिलाएंगे ?
तीसरा सवाल - राजस्थान के लोगों की मौतों का सिलसिला कब रुकेगा, दूषित पानी से मौतों का सिलसिला कब रुकेगा, राजस्थान की जो 30 प्रतिशत जनता दूषित पानी पी रही है, उसे स्वच्छ पानी कब मिलेगा ?
चौथा सवाल - रोजगार की मंशा कब पूरी होगी, बेरोजगार भत्ते की विसंगति कब दूर होगी. राजस्थान के नौजवानों को जो कहा गया, जो वादा किया, उस वादे पर कांग्रेस पार्टी की सरकार और राहुल गांधी कब खरा उतरेंगे ?
पांचवां सवाल - पुराने तोड़े गए भगवान शिव जी मंदिर का संज्ञान क्यों नहीं लिया, क्या राहुल गांधी के पास जवाब है कि रामनवमी और हिंदू नववर्ष पर आपकी कांग्रेस पार्टी की सरकार ने प्रतिबंध क्यों लगाया ?
पढ़ें. धर्मांतरण के सवाल पर बोले पूनिया, कांग्रेस राज में ऐसी चीजों को मिलता है बढ़ावा