चौमूं. कोरोना महामारी के दौरान अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे हैं तो वहीं ऑक्सीजन नहीं मिलने के चलते लोगों की मौत हो जा रही है. ऐसे में राजधानी जयपुर के चौमूं उपखंड के धोबलाई गांव में स्थित ऑक्सीजन प्लांट पर कई घंटे कतार में खड़े रहने के बाद मरीजों के लिए एक सिलेंडर मिल पा रहा है. जिन मरीजों का घर पर उपचार चल रहा है, उनके लिए ऑक्सीजन सिलेंडर लेना बड़ी मुसीबत बन गई है. समय पर ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिलने के चलते लोगों में आक्रोश है.
संरपंचों ने किया प्रदर्शन पढ़ें:Rajasthan Corona Update: 14,289 नए मामले आए सामने, 155 मरीजों की मौत
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अनुराग शर्मा के नेतृत्व में आज एक दर्जन से ज्यादा सरपंचों ने ऑक्सीजन प्लांट पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए धरना प्रदर्शन किया. प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मामले की सूचना मिलने पर गोविंदगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची. थानाधिकारी रामकिशोर शर्मा की समझाइश के बाद प्रदर्शनकारी माने और मामला शान्त हुआ. बाद में प्रदर्शनकारियों ने गोविंदगढ़ डिप्टी संदीप सारस्वत को ज्ञापन सौंपकर व्यवस्थाओं में सुधार करवाने की मांग की है.
छात्र नेता अनुराग शर्मा ने मांग की कि प्लांट में सबसे पहले चौमूं के लोगों को प्राथमिकता के आधार पर ऑक्सीजन के सिलेंडर वितरित किए जाएं और उसके बाद बाहर से आने वाले लोगों और अस्पताल संचालकों को सिलेंडर दिए जाएं. यह दुर्भाग्य की बात है कि चौमूं में ऑक्सीजन का प्लांट होने के बाद भी ऑक्सीजन की किल्लत से लोग परेशान हैं. ऑक्सीजन नहीं मिलने के चलते मरीज काल का ग्रास बन रहे हैं. प्रदर्शन में बड़ी संख्या में पंच और सरपंच मौजूद रहे. चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के अनुसार उपखण्ड में अब तक कोरोना संक्रमण के चलते 18 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 728 लोग अभी भी कोरोना से ग्रसित हैं. अनुराग शर्मा ने कहा कि प्रशासन जल्द ही व्यवस्थाओं में सुधार करे नहीं तो भूख हड़ताल करनी पड़ेगी.
पढ़ें:RUHS में ऑक्सीजन प्रेशर गड़बड़ाने से 3 मरीजों की मौत का मामला, प्रशासन ने कहा- टेक्निकल कमेटी गठित, जल्द सौंपेगी रिपोर्ट
कोरोना मरीजों और परिजनों को भिजवा रहे भोजन
चौमूं कोरोना महामारी से हर कोई परेशान है. ऐसे में राजधानी जयपुर के चौमूं कस्बे में प्रार्थना फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट ने सराहनीय पहल की है. शहर के अस्पतालों ओर कोविड सेंटरों में इलाज करवा रहे कोरोना संक्रमित मरीज व उनके परिजनों के लिए प्रार्थना फाउंडेशन निशुल्क भोजन की व्यवस्था कर रहा है. ट्रस्ट ने साफ-सुथरा भोजन पैकिंग करके मरीजों तक भोजन भेजने की सुविधा इस संस्थान ने की है. संस्थान ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इस नम्बर पर 7737806508, 8952045730 कॉल करके भोजन मंगवा सकते हैं. ट्रस्ट के सदस्य एडवोकेट सुनील उप्पल ने बताया की सामोद कोविड-सेंटर के अलावा चौमू शहर के तमाम सरकारी अस्पतालों में जहां कोविड-के मरीज भर्ती हैं वहां भी भोजन भिजवाया जा रहा है.फाउंडेशन के संरक्षक नटवर आगीवाल हैं ने कहा इस महामारी के बीच एक दूसरे को आपस में मदद करने की जरूरत है.