राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: मूंडली-रणजीतपुरा पंचायत में सरपंच-पंच का मतदान आज

किशनगढ़-रेनवाल पंचायत समिति की एक मात्र पंचायत मूंडली-रणजीतपुरा में सरपंच और वार्ड पंच का चुनाव शुक्रवार को होगा. चुनाव को लेकर उम्मीदवारों ने प्रचार में पूरी ताकत झाेंक दी है. इस पंचायत में सरपंच का पद अनुसूचित जनजाति के लिए रिर्जव है.

panchayati raj election, renwal news
मूंडली-रणजीतपुरा पंचायत में सरपंच-पंच का मतदान

By

Published : Jan 22, 2021, 1:11 AM IST

रेनवाल (जयपुर). किशनगढ़-रेनवाल पंचायत समिति की एक मात्र पंचायत मूंडली-रणजीतपुरा में सरपंच और वार्ड पंच का चुनाव शुक्रवार को होगा. चुनाव को लेकर उम्मीदवारों ने प्रचार में पूरी ताकत झाेंक दी है. अनुसूचित जनजाति के लिए रिर्जव सरपंच पद के लिए चार उम्मीदवार राजकुमार मीणा, लालचंद, श्रवण लाल और सुशीला देवी मैदान में है. उम्मीदवार घर-घर पहुंचकर वोट मांग रहे है.

क्षेत्र में एकमात्र पंचायत के चुनाव होने से आसपास के गांवों के लोग भी अपने समर्थक उम्मीदवार के लिए प्रचार कर रहे हैं. वहीं मतदाताओं का कहना है कि गांव में अब तक कुछ भी विकास नहीं हुआ है. गांव में कई तरह की समस्या है. अधूरी सड़कें, नालियां यहां तक की पेयजल की भी काफी समस्या है. जो उम्मीदवार इन अधूरे काम को पूरा करवाएगा, उसी को ग्रामीण वोट करेंगे.

यह भी पढ़ें-गहलोत सरकार के संरक्षण में हो रहा बजरी का अवैध खनन...कानून-व्यवस्था हुई बेपटरी : पूनिया

10 वर्ष पहले रेनवाल नगर पालिका के दो वार्ड को अलग कर नई पंचायत बनाई गई थी. पहला चुनाव जनवरी में होने के कारण हर बार इसी माह में चुनाव होते हैं. मुंडली-रणजीतपुरा पंचायत में कुल 2715 मतदाता है. मतदान शुक्रवार को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक होगा. मतदान के तुरन्त बाद मतगणना होगी. मतदान को लेकर प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details