जयपुर.पंचायती राज चुनाव में सरपंच पद के प्रत्याशी के चुनावी खर्च सीमा में 30 हजार की बढ़ोतरी की गई है. सरपंच का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी अब 50 हजार तक का खर्च कर सकेंगे. पहले इस चुनावी खर्च की सीमा कम होने के कारण उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. लेकिन साल 2014 में हुए चुनाव में सरपंच पद का प्रत्याशी 20 हजार रुपये ही खर्च कर सकता था.
वहीं जिला परिषद सदस्यों के लिए खर्च की सीमा में भी बढ़ोतरी की गई है. जिला परिषद सदस्य के चुनावी खर्च की सीमा 80 हजार से बढ़ाकर डेढ़ लाख रुपये की गई है. इस तरह जिला परिषद सदस्यों के चुनावी खर्च में 70 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है. पंचायत समिति सदस्य के लिए चुनावी खर्च की सीमा 75 हजार रुपये तय की गई है. पहले यह 40 हजार रुपये ही था.