जयपुर.चुरू जिले के सरदारशहर में उपचुनाव के बाद मतगणना का काम अब से थोड़ी देर पहले यानी 8 बजे से शुरू हो गई है. राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में दो कमरों के 20 टेबल पर (Sardarshahar vote counting) 15 राउंड की मतगणना हो रही है. आज 10 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है. जिला निर्वाचन अधिकारी की देखरेख में मतगणना का काम संपन्न किया जाएगा. इस दौरान रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष में ही चार टेबलों पर पोस्टल बैलेट और ETBPS की गणना की जाएगी. मतगणना शुरू होने से पूर्व तक मिलने वाले मत पत्र काउंटिंग में शामिल किए गए. सुबह 5 बजे मतगणना कार्मिकों (Sardarshahar by election Result) का रैंडमाइजेशन कर काउंटिंग टेबल अलॉट करने का काम हुआ. किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए स्ट्रांग रूम की निगरानी में सीसीटीवी, सीसीटीवी लगाकर कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं. इनकी भी निगाहबानी पर एक राजपत्रित अधिकारी और पुलिस अधिकारी को नियुक्त किया गया है. संबंधित अधिकारी सीसीटीवी के जरिए स्ट्रांग रूम की व्यवस्था पर नजर रख रहे हैं.
पहले डाक पत्र और फिर EVM की काउंटिंग: सरदारशहर उपचुनाव के दौरान पहले डाक मतपत्रों की गणना शुरू होने के 30 मिनट के बाद EVM के वोटों की गिनती शुरू होगी. EVM मतों की गणना डाक मतपत्रों की गणना का चरण होते हुए भी जारी रखी जाएगी. मतगणना के हर राउंड के बाद तय प्रारूप में नतीजों की टेबल बनाई जाएगी. इस पर RO और प्रेक्षक के दस्तखत होंगे. फिर राउन्ड के अनुसार इसकी 1 प्रति उम्मीदवारों को दी जाएगी। राउंड वार परिणाम की घोषणा के बाद अगले राउंड की गणना का काम होगा. इस बीच डाक मतपत्रों के परिणाम भी साझा किये जायेंगे.
EVM की भी होगी परीक्षा:चुनाव में ईवीएम मशीनों की विश्वसनीयता को जांचने के लिए विधानसभा क्षेत्र के ग्रैंड अमल चुने गए 5 मतदान केंद्रों की VVPAT पर्चियों की गणना की जाएगी. गणना करने के बाद EVM परिणामों से इनका मिलान किया जाएगा. फिर RO एनकोर में राउंड-वार परिणामों को शामिल किया जाएगा. जिसे ECI की वेबसाइट पर दिखाया जाएगा. यह नतीजे results.eci.gov.in पर देखे जाएंगे. मतगणना के हर स्थान पर रुझानों के दौर वार प्रचार-प्रसार के लिए मीडिया सेंटर स्थापित किये गये हैं. मतगणना हॉल के अंदर सिर्फ अधिकृत व्यक्तियों को ही प्रवेश दिया जाएगा.