जयपुर. मुख्यमंत्री के गृह जिले जोधपुर में जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी के ओल्ड कैंपस में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप की घटना पर सदन से सड़क तक हंगामा बरपा हुआ है. एक और बीजेपी दुष्कर्म के आंकड़ों पर गहलोत सरकार को कठघरे में खड़ा कर रही है, वहीं दूसरी और विधानसभा में कांग्रेस समर्थित विधायक ने दुष्कर्म के आरोप में एबीवीपी छात्र नेता होने पर बीजेपी को ही निशाने पर ले लिया.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार संयम लोढ़ा ने सवाल उठाते हुए कहा कि जोधपुर गैंगरेप मामले बीजपी सरकार से जवाब नहीं मांग रही, क्योंकि आरोपी इनके संगठन से है. लोढ़ा के बयान के बाद सदन में हंगामा हो गया. बीजेपी के विधायक वैल में आ गए और हंगामा किया. नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए इस बयान को सदन की कार्यवाही से हटाने की मांग की. हंगामा बढ़ते देख सभापति आपत्तिजनक शब्दों को हटाने की बात कही, लेकिन फिर भी सदन में हंगामा बरपा रहा. बढ़ते हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही को 15 मिनट के लिए स्थगित करना पड़ा.
यूं बरपा हंगामाः बता दें कि 15वीं विधानसभा के 8 वें सत्र में महात्मा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ गवर्नेंस एंड सोशल साइंसेज विधेयक 2023 पर चर्चा हो रही थी. इस दौरान राठौड़ ने कहा कि राज्यपाल ने पिछले सत्र में इस विधानसभा की और से पूर्व में पारित तीन विश्वविद्यालयों के बिल क्रमशः ड्यून्स विश्वविद्यालय जोधपुर, व्यास विद्यापीठ विश्वविद्यालय जोधपुर एवं सौरभ विश्वविद्यालय हिण्डोन सिटी को 28 नवम्बर, 2022 को पुनः विधानसभा में पुनर्विचार के लिए लौटा दिया.