जयपुर.बजट 2023-24 से पहले प्रदेश सरकार ने संस्कृत शिक्षा विभाग को बड़ा तोहफा दिया है. संस्कृत शिक्षा विभाग में 29 प्राथमिक संस्कृत विद्यालयों को उच्च प्राथमिक स्तर पर क्रमोन्नत किया गया है. इसके अलावा 3 उच्च प्राथमिक, 1 बालिका उच्च प्राथमिक और 7 प्रवेशिका विद्यालयों को वरिष्ठ उपाध्याय स्तर पर क्रमोन्नत किया गया है. साथ ही 10 नए प्राथमिक संस्कृत विद्यालय खोले गए हैं.
संस्कृत शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने बताया कि राजस्थान सरकार संस्कृत शिक्षा विभाग को पीछे नहीं रहने देगी. जो भी कार्य सामान्य शिक्षा विभाग में किए जा रहे हैं, उनका क्रियान्वयन संस्कृत शिक्षा विभाग में भी प्रमुखता से हो रहा है. इसी क्रम में संस्कृत शिक्षा विभाग में नए प्राथमिक संस्कृत विद्यालय खोले गए हैं. उन्होंने बताया कि निर्धारित मानदंडों को पूरा करने वाले 40 विद्यालयों को क्रमोन्नत किया गया है. साथ ही संस्कृत के प्रचार और प्रसार को ध्यान में रखते हुए 10 नए प्राथमिक संस्कृत विद्यालय खोले गए हैं.