राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कल से काम पर लौटेंगे सफाई कर्मचारी, संशोधित भर्ती विज्ञप्ति जारी करने के समझौते के बाद खत्म की हड़ताल - ETV Bharat Rajasthan News

सफाई कर्मचारियों की भर्ती की संशोधित विज्ञप्ति जारी करने के लिखित समझौते के बाद मंगलवार को सफाई कर्मचारियों का धरना समाप्त हुआ. बुधवार से सभी कर्मचारी काम पर लौटेंगे.

Sanitation Workers Ends Protest
लिखित समझौते के बाद सफाई कर्मचारियों ने खत्म की हड़ताल

By

Published : Jun 6, 2023, 9:35 PM IST

कल से काम पर लौटेंगे सफाई कर्मचारी

जयपुर.प्रदेश भर में हड़ताल पर गए सफाई कर्मचारी बुधवार से काम पर लौटेंगे. सफाई कर्मचारियों की भर्ती को लेकर इसी सप्ताह संशोधित विज्ञप्ति जारी करने के लिखित समझौते के बाद सफाई कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल खत्म की. मंगलवार को हेरिटेज नगर निगम मुख्यालय में सफाई कर्मचारियों की सभा में पहुंचे मंत्री महेश जोशी, डीएलबी डायरेक्टर हृदेश शर्मा और सफाई कर्मचारियों के प्रतिनिधियों के बीच बातचीत के बाद ये सहमति बनी.

हड़ताल खत्म का ऐलान : राजधानी सहित प्रदेश के विभिन्न नगरीय निकायों में मंगलवार को सफाई व्यवस्था चरमराती हुई दिखी. ऐसे में दोपहर में सफाई कर्मचारियों के प्रतिनिधियों को सरकार ने वार्ता के लिए बुलाया, हालांकि स्वायत्त शासन भवन में डीएलबी डायरेक्टर, डीएलबी सचिव और सफाई कर्मचारियों के बीच हुई वार्ता में कोई सहमति नहीं बन पाई, जिसके बाद सफाई कर्मचारियों ने हेरिटेज नगर निगम मुख्यालय पर आमसभा की. इस आमसभा में मंत्री महेश जोशी ने कर्मचारियों से वार्ता की. इस दौरान डीएलबी डायरेक्टर भी मौजूद रहे. उन्होंने इसी सप्ताह संशोधित भर्ती विज्ञप्ति जारी करने की सहमति पर सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल खत्म करने का ऐलान किया.

पढे़ं. सफाई कर्मचारी भर्ती : सीएम बोले- अब इंटरव्यू के साथ प्रैक्टिकल भी, कर्मचारियों ने कही ये बड़ी बात

सप्ताह के अंत तक जारी होगी विज्ञप्ति : सफाई कर्मचारियों के साथ हुए लिखित समझौते में डीएलबी डायरेक्टर हृदेश कुमार शर्मा और डीएलबी उपनिदेशक नरेंद्र कुमार वर्मा ने हस्ताक्षर किए. समझौते में स्पष्ट शब्दों में लिखा है कि वाल्मीकि सफाई श्रमिक संघ की प्रमुख मांगों के अनुरूप परंपरागत सफाई कार्य से जुड़े परिवार (वाल्मीकि समाज) को प्राथमिकता देते हुए शिक्षामित्र से स्वीकृति मिलने पर ही संशोधित विज्ञप्ति इस सप्ताह के अंत तक जारी कर दी जाएगी.

लिखित समझौते के बाद सफाई कर्मचारियों ने खत्म की हड़ताल

ये है मामला : बता दें कि बजट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विभिन्न नगरीय निकायों में 30000 सफाई कर्मचारियों की भर्ती करने का ऐलान किया था, हालांकि स्वायत्त शासन विभाग की ओर से बीते दिनों 13184 पदों पर भर्ती विज्ञप्ति जारी की गई थी. ये भर्ती भी आरक्षण पद्धति पर कराई जा रही थी, जिसका वाल्मीकि समाज ने एक सुर में विरोध करते हुए पहले 4 दिन की हड़ताल की थी. नतीजन इस भर्ती को रोका गया, लेकिन एक महीने बाद भी संशोधित भर्ती विज्ञप्ति जारी नहीं करने से सफाई कर्मचारियों में रोष था. इसके चलते उन्होंने दोबारा हड़ताल की. अब इसी सप्ताह संशोधित भर्ती विज्ञप्ति जारी करने को लेकर लिखित समझौता हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details