राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में टोल प्लाजा पर किया गया सेनेटाइजेशन - rajasthan news

कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन की ओर से सेनेटाइजेशन किया जा रहा है. इसी के तहत मनोहरपुर स्थित टोल प्लाजा पर भी पिंकसिटी एक्सप्रेस वे प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ओर से यहां बने बूथों और परिसर में सेनेटाइजेशन किया गया. साथ ही यहां कार्यरत कर्मचारियों को मास्क और सेनेटाइजर भी उपलब्ध करवाए गए हैं.

toll plaza in jaipur, rajasthan news, कोरोना वायरस से बचाव, शाहपुरा में कोरोना वायरस, जयपुर में कोरोना वायरस
टोल प्लाजा पर सेनेटाइजेशन

By

Published : Mar 26, 2020, 5:59 PM IST

जयपुर.कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन की ओर से सेनेटाइजेशन किया जा रहा है. इसी के तहत राजधानी में मनोहरपुर स्थित टोल प्लाजा पर भी पिंकसिटी एक्सप्रेस वे प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ओर से यहां बने बूथों और परिसर में सेनेटाइजेशन किया गया.

टोल प्लाजा पर किया गया सेनेटाइजेशन

जानकारी के अनुसार लॉक डाउन घोषित होने के बाद जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद हो चुकी है. लेकिन खाद्य पदार्थो जैसे आवश्यक सामग्री के परिवहन में लगे वाहनों को छूट दी गई है.

पढ़ेंःCOVID-19 UPDATE: कोरोना के 2 नए मामले आए सामने, भीलवाड़ा में 1 की मौत, कुल

ऐसे में ये वाहन एक स्थान से दूसरे स्थानों पर आवागमन के लिए मनोहरपुर टोल प्लाजा से होकर गुजर रहे है. इन वाहनों के गुजरने पर टोल प्लाजा पर कार्यरत कर्मचारियों को संक्रमण से बचाने के लिए कम्पनी की ओर से सेनेटाइजेशन की व्यवस्था शुरू की गई है.

टोल प्लाजा पर कार्यरत इंचार्ज मुकेश जाट ने बताया कि टोल प्लाजा परिसर व बूथों में हाइपोक्लोराइड का छिड़काव कर सेनेटाइजेशन किया गया है. यहां कार्यरत कर्मचारियों को मास्क व सेनेटाइजर भी उपलब्ध करवाए गए हैं. बता दें कि सरकार ने टोल प्लाजा पर यहां से गुजरने वाले वाहनों से टोल वसूली बंद कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details