राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Sanganer Cricket League : 221 टीमों के बीच होंगे टेनिस-क्रिकेट मुकाबले, गौतम गंभीर भी करेंगे शिरकत - क्रिकेट लीग की शुरुआत

चुनावी वर्ष में युवाओं को जुड़ने के लिए क्रिकेट का सहारा लिया जा रहा है. सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में 15 जुलाई से क्रिकेट लीग की शुरुआत होगी. उद्घाटन मुकाबले के दौरान इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर भी मौजूद रहेंगे.

Cricket League in Jaipur
टूर्नामेंट का ऑफिशल अनाउंसमेंट करते लाहोटी

By

Published : Jul 12, 2023, 6:41 PM IST

विधायक लाहोटी ने क्या कहा...

जयपुर. सांगानेर के युवा खिलाड़ियों के लिए सांगानेर क्रिकेट लीग का आयोजन किया जा रहा है. बुधवार को टूर्नामेंट ऑफिशल अनाउंसमेंट करते हुए विधायक अशोक लाहोटी ने बताया कि इस लीग में 3 हजार से ज्यादा खिलाड़ी 221 टीम बनाकर खेल रहे हैं. ये आयोजन 5 अलग-अलग ग्रुप में हो रहा है, 5 रंगों की ड्रेस किट रखी गई है और ये टूर्नामेंट पांच क्रिकेट ग्राउंड पर होगा.

करीब 20 दिन तक टूर्नामेंट का आयोजन चलेगा. लीग में शामिल होने वाले खिलाड़ियों के लिए सैकड़ों पुरस्कार रखे गए हैं और एक भव्य आयोजन सांगानेर में होगा. इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी पद्मश्री युवा सांसद गौतम गंभीर इसका उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा बीजेपी के संगठन महामंत्री चंद्रशेखर भी इस दौरान मौजूद रहेंगे. इसके अलावा 6 महिलाओं की टीम बनी है, उनकी क्रिकेट लीग अलग होगी.

पढ़ें :भरतपुर का सोनू जापान में दिखाएगा कमाल, एशिया कप सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में हुआ चयन

इसी तरह सीनियर सिटीजन की टीम भी हैं, उनका टूर्नामेंट अलग होगा. उन्होंने बताया कि डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन इस टूर्नामेंट से जुड़ रहा है. टूर्नामेंट का उद्देश्य युवा और प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे लाने का है. जो खिलाड़ी अच्छा खेलेंगे, उन्हें आगे निशुल्क कोचिंग देने का काम डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के लोग करेंगे. सेलेक्टर्स अभी टूर्नामेंट के दौरान मौजूद रहेंगे. इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों से किसी तरह का रजिस्ट्रेशन शुल्क नहीं लिया जा रहा. इसके पीछे लाहोटी ने कहा कि ये कोई कमर्शियल इवेंट नहीं है, इसलिए इसे निशुल्क किया गया है.

आपको बता दें ये मुकाबले 10-10 ओवर के होंगे और टेनिस बॉल से मुकाबले खेले जाएंगे. खिलाड़ियों की न्यूनतम आयु सीमा 16 वर्ष निर्धारित की गई है और सभी मुकाबले नॉकआउट रहेंगे. टूर्नामेंट में आगे बढ़ने वाली टीमों के मैच 15 से 20 ओवर के भी होंगे और सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज, ऑरेंज कैप, पर्पल कैप खिलाड़ी भी चुने जाएंगे. वहीं, टूर्नामेंट में एंपायर, वॉलिंटियर्स, कॉमेंटेटर की भी व्यवस्था की गई है. लीग जीतने वाली टीम को 1 लाख 51 हजार और उपविजेता को एक लाख की इनामी राशि भी दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details