राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

यूनिवर्सिटी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर खुद घर पर मास्क बनाकर कर रहे जनसेवा

कोरोना वायरस के चलते देश लॉकडाउन है. लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है. लॉकडाउन होने की वजह से लोगों का कामकाज ठप हो गया है. बाजार में मास्क और सैनिटाइजर की किल्लत भी हो गई है. ऐसे में चौमू के संदीप अग्रवाल घर पर मास्क बना कर जरूरतमंदों को दे रहे हैं.

जयपुर न्यूज, jaipur news
घर पर मास्क बना कर कर रहे हैं जनसेवा

By

Published : Mar 27, 2020, 5:55 PM IST

चौमू (जयपुर).कोरोना कहर बरपा रहा है, लेकिन लोगों एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं. कोई भोजन देकर मदद कर रहा है तो कोई मास्क और सैनिटाइजर बांटकर लोगों के जीवन को बचाने की कोशिश कर रहा है. राजधानी के चौमू कस्बे में अग्रवाल परिवार ने खुद अपने घर पर मास्क बनाकर कर लोगों को निशुल्क मास्क बांटने का जिम्मा उठाया है.

घर पर मास्क बना कर कर रहे हैं जनसेवा

उदयपुरिया मोड़ पर स्थित UEM यूनिवर्सिटी के प्रोजेक्ट मैनेजर संदीप अग्रवाल लॉकडाउन होने के बाद से ही अपने घर में बैठे हैं, लेकिन समय का सदुपयोग लोगों की मदद करने के लिहाज से संदीप अग्रवाल अपने घर पर ही सिलाई मशीन से कपड़े के मास्क बनाने का काम कर रहे हैं. उनके इस काम में उनकी पत्नी भी उनका हाथ बंटा रही हैं.

दोनों पति-पत्नी घर का कामकाज पूरा करने के बाद मास्क बनाने का काम करते हैं. संदीप अग्रवाल बताते हैं कि प्रतिदिन 50 से 60 मास्क तैयार करते हैं और फिर पुलिस और स्वयंसेवी संस्थाओं के जरिए लोगों को निशुल्क बांटने का काम करते हैं.

पढ़ेंःCorona से जंग के बीच किसानों को राहत, अब आगामी 30 जून तक जमा कराए जा सकते हैं सहकारी फसली ऋण

उन्होंने कहा की संकट के समय में व्यक्ति से जैसी मदद हो उसे वैसी मदद करनी चाहिए, ताकि कोई भी व्यक्ति किसी चीज का मोहताज ना हो. देश की परिस्थितियां वतर्मान में विपरीत है. इस संकट की घड़ी में आपसी मतभेद भूलाकर सब को एकजुट होकर कोरोना से लड़ना है. संदीप अग्रवाल से प्रेरणा लेकर और अन्य लोगों को भी इस तरह का काम करके सामाजिक सरोकार निभाने की दरकार है. ताकि देश में आए इस कोरोना वायरस को हम एकजुट होकर हरा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details