राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर : MLA रामलाल शर्मा के प्रयासों से सामोद कोविड सेंटर को मिले 11 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर - jaipur news

जयपुर के सागोद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विधायक रामलाल शर्मा के प्रयासों से 11 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट की गई. साथ ही विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि कोविड सेंटर में संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.

MLA Ramlal Sharma
विधायक रामलाल शर्मा

By

Published : May 16, 2021, 6:20 PM IST

जयपुर.सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सामोद के नए भवन में बनाए गए कोविड सेंटर में विधायक रामलाल शर्मा के प्रयासों से 11 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भामाशाहों और राज्य सरकार की ओर से भेंट किया गया. 11 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में 5 एक भामाशाह, 4 अन्य एक भामाशाह और दो सरकार की ओर से दिए गए.

पढ़ें-मास्क ना पहनने पर टोका तो पुलिसकर्मी को मारा चांटा, सड़क पर गिराकर पीटा और हो गया फरार

विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि कोविड सेंटर में संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. जिस तरीके से राजस्थान के अन्य स्थानों से नर्सिंग कर्मचारी और चिकित्साकर्मी की ओर से कोविड सेंटरों में मरीजों को बेड बेचने की शिकायतें प्राप्त हो रही है, यदि सामोद कोविड सेंटर में किसी भी स्वास्थ्यकर्मी की इस प्रकार की सूचना प्राप्त होती है, तो उसको बक्शा नहीं जाएगा.

वर्तमान में सामोद कोविड सेंटर में 50 बेड लगाए गए है, जिनमें ऑक्सीजन और सामान्य दोनों प्रकार के बेड शामिल है. आवश्यकता के हिसाब से और बेडों की संख्या को बढ़ाया भी जा सकता हैं. साथ ही विधायक रामलाल शर्मा ने आमजन से कोविड नियमों का पालन करने की भी अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details